अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस अंतर्गत नारी जागरण एवं सशक्तिकरण का दिया संदेश
बड़वानी
शुक्रवार को संत अगस्टिन सोशल सर्विस सोसायटी सेंधवा संस्था द्वारा पानसेमल नगर के आजीविका भवन में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस कार्यक्रम मनाया गया। कार्यक्रम में प्रेरणा स्वरूप मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित शासकीय महाविद्यालय पानसेमल की सहायक अध्यापिका डा.मंजूला चैहान द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित महिलाओं को संबोधित करते हुए बताया गया कि महिलाओं के जीवन में अनेक चुनौतियां एवं जिम्मेदारियां हैं, कभी बेटी, कभी बहू तो कभी एक मां के रूप में अपना जीवन जीती है,आज समय वह है कि कई सारी महिलाएं पुरुषों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चल रही है। मंच पर उपस्थित अतिथियों के द्वारा संस्था को धन्यवाद एवं बधाई देते हुए कहा गया कि महिला सशक्तिकरण की रुकावट को दूर करने एवं महिला पुरुष समानता जन जागरण हेतु संस्था एक अभियान के रूप में कार्य कर रही है। जिससे निश्चित ही कई सारी दिव्यांग महिलाओं के जीवन में परिवर्तन होगा, इस मौके पर अतिथि के रूप में समाजसेवी निर्मला बरड़े, संस्था डायरेक्टर सिस्टर जूलिया, प्रोजेक्ट प्रोग्राम मैनेजर कपिल सोलंकी, ब्लॉक समन्वयक लोकेंद्र मांगरोलिया, आरती गनवानी,विजय सोलंकी, सारिका बरडे,आजीविका मिशन से मगन राठौर विभागीय कर्मचारी, एवं बड़ी संख्या में सामान्य एवं दिव्यांग महिलाएं उपस्थित रहे।