गैजेट्स

आईफोन 15 सीरीज़ कैमरा: उसकी पूरी क्षमता का उपयोग करें और अद्वितीय चित्रों का आनंद उठाएं!

Apple के नए iPhone 15 सीरीज में कैमरे की तकनीक पहले से काफी बेहतर हो गई है. अब इसमें 48MP का धांसू मेन कैमरा सेंसर लगा है. ये पहले वाले iPhone मॉडल्स में मिलने वाले 12MP सेंसर से कहीं ज्यादा बेहतर है. सबसे खास बात ये है कि अब आम तौर पर मिलने वाले 12MP की तुलना में डिफॉल्ट रेजोलुशन 24MP हो गया है. जो कि ज्यादातर एंड्रॉयड फोन कंपनियां देती हैं. लेकिन आप चाहें तो और भी शानदार और डिटेल्ड फोटो लेने के लिए इस फोन के 48MP कैमरे का पूरा फायदा उठा सकते हैं.

कौन से फोन में है ये फीचर

आपको बता दें कि iPhone 15, iPhone 15 Plus, iPhone 15 Pro और iPhone 15 Pro Max के साथ-साथ iPhone 14 Pro और iPhone 14 Pro Max वाले यूजर्स भी इस 48MP रेजोलुशन का फायदा उठा सकते हैं.

इस बात का ध्यान रखें

48MP रेजोलुशन में ली गई फोटो काफी बड़ी होती हैं. फोटो का साइज 100MB के करीब हो सकता है. इसलिए आप इस बात का ध्यान रखें कि आपके फोन की स्टोरोज कहीं भर न जाए. आप ऐसी फाइल्स और ऐप्स को डिलीट कर दीजिए, जिनका आप इस्तेमाल न करते हों. साथ ही आपको बता दें कि 48MP HEIF मोड भी होता है जो कम जगह लेता है. इसमें फोटो का साइज 5MB के करीब हो सकता है. लेकिन, सभी डिवाइस इस मोड को सपोर्ट नहीं कर सकते.

48MP मोड चालू करने के लिए क्या करें 

1. सबसे पहले सेटिंग्स ऐप खोलें.
2. इसके बाद कैमरा ऑप्शन में जाएं और फिर फॉर्मेट्स चुनें.
3. यहां ProRAW & Resolution Control ऑप्शन को ऑन कर दें.  ये ऑफ्शन सिर्फ आईफोन 15 और आईफोन 15 प्लस वाले मॉडल में है. 
4. iPhone 14 Pro/Pro Max और iPhone 15 Pro/Pro Max वाले यूजर HEIF ऑप्शन या ProRAW Max ऑप्शन चुनें.
5. फिर कैमरा ऐप खोलें और ऊपर दाएं कोने में HEIF Max या RAW Max देखें.
6. अगर ये ऑप्शन दिख रहा है तो फोटो लेने के लिए बटन दबाएं.
7. इसके बाद आप अपने आईफोन के 48MP कैमरे का पूरा फायदा उठा सकते हैं और बेहतरीन फोटो खींच सकते हैं

Pradesh 24 News
       
   

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button