CUET PG के 11 मार्च को होने वाली परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी, जानें टाइमिंग
CUET PG Exam Date Shift Time in cuetpg.nta.nic.in 2024 admit card: अगर आपने पीजी सीयूईटी एग्जाम 2024 का फॉर्म भरा है, तो अब आप अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। लेकिन ये सुविधा फिलहाल सबके लिए उपलब्ध नहीं हुई है। सीयूईटी पीजी 2024 एडमिट कार्ड ऑफिशियल वेबसाइट pgcuet.samarth.ac.in पर जारी किया गया है। आप इस खबर में आगे दिए गए लिंक से अपना सीयूईटी प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं। हालांकि एनटीए ने बताया है कि फिलहाल सिर्फ उन कैंडिडेट्स के लिए सीयूईटी हॉल टिकट जारी हुए हैं, जिनकी परीक्षा 11 मार्च 2024 को होनी है।
NTA CUET पीजी एग्जाम का संचालन 11 से 28 मार्च तक करने वाला है। अलग-अलग तारीखों में अलग-अलग शिफ्ट टाइम में परीक्षा ली जाएगी। 11 मार्च के बाद जिन डेट्स में एग्जाम होंगे, उनके लिए एक-एक करके PG CUET की वेबसाइट पर एडमिट कार्ड अपलोड होते जाएंगे। लेकिन उससे पहले हॉल टिकट से जुड़ी जरूरी निर्देश जान लें जो एनटीए ने दिए हैं।
PG CUET admit card 2024 डिटेल
जो एडमिट कार्ड जारी किया गया है वो प्रोविजनल है। परीक्षा, रिजल्ट और दाखिला इसके अलावा इस बात पर निर्भर करता है कि आप योग्यता की शर्तें पूरी करते हैं या नहीं।
किसी भी छात्र/ छात्रा को किसी भी परिस्थिति में सीयूईटी एडमिट कार्ड पोस्ट के जरिए नहीं भेजे जाएंगे।
एनटीए ने सख्त तौर पर कहा है कि आप अपने प्रवेश पत्र में किसी तरह का बदलाव या छेड़छाड़ न करें।
आपको परीक्षा के बाद भी इस प्रवेश पत्र को संभालकर रखना है। आगे रिजल्ट के बाद काउंसलिंग की प्रक्रिया में इसकी जरूरत पड़ेगी।
PGCUET admit card 2024 डाउनलोड कैसे करें?
सीयूईटी पीजी ऑफिशियल वेबसाइट pgcuet.samarth.ac.in पर जाएं।
होम पेज पर लेटेस्ट न्यूज में एडमिट कार्ड का नोटिस मिलेगा। इसे डाउनलोड करने का लिंक नेविगेशन बार में है। Download admit card वाले लिंक को क्लिक करें।
नया पेज आएगा। यहां अपना सीयूईटी पीजी एप्लिकेशन नंबर, डेट ऑफ बर्थ (जो रजिस्ट्रेशन के समय भरा होगा) और सिक्योरिटी पिन (वहीं स्क्रीन पर दिखेगी) भरकर डाउनलोड एडमिट कार्ड बटन पर क्लिक करें।
प्रवेश पत्र स्क्रीन पर आएगा। इसे डाउनलोड करके प्रिंट निकाल लें।
डायरेक्ट लिंक से CUET PG admit card download करने के लिए क्लिक करें।