राजधानी में फिर मिले 1 दर्जन संक्रमित मरीज, कोरोना के एक्टिव केस 90
भोपाल
राजधानी सहित प्रदेश भर में कोरोना के मामले एक बार फिर बढ़ने लगे हैं। गुरुवार को शहर में कोरोना के 12 नए केस सामने आए। ऐसे में अब कोरोना के एक्टिव केस की संख्या 90 पहुंच गई है। एक्टिव केस के मामले में भोपाल प्रदेश भर में सबसे आगे है। प्रदेश में 164 एक्टिव केस हैं, इनमें इंदौर में 42 हैं। कोरोना की चपेट में आने वालों में युवाओं की संख्या ज्यादा है जिनका बाहर ज्यादा मूवमेंट होता है। बुधवार को 15 केस सामने आए थे।
बढ़ते मामलों के बीच गुरुवार को भोपाल में एक भी मरीज कोरोना से ठीक नहीं हुआ। हालांकि प्रदेश में 6 व्यक्ति स्वस्थ्य हुए। कोरोना मरीजों की पहचान के लिए प्रदेश में 744 जांच हुई। इनमें से 25 केस पॉजिटिव निकले। यह पॉजिटिव प्रकरणों का 3.4 प्रतिशत है। भोपाल में भी रोजाना 250 से अधिक जांच हो रही हैं। गौरतलब है कि इन दिनों बड़ी संख्या में लोग कोरोना जैसे लक्षणों से पीड़ित हैं, लेकिन टेस्ट नहीं करवा रहे।