Xiaomi एक शानदार कैमरा फोन करने जा रहा लॉन्च
नई दिल्ली
Xiaomi अपना सबसे दमदार स्मार्टफोन लॉन्च करने जा रही है, जिससे Samsung और Apple को जोरदार टक्कर मिलेगी। शाओमी की ओर से लेटेस्ट फ्लैगशिप स्मार्टफोन Xiaomi 13 Ultra की लॉन्च डेट को कंफर्म कर दिया है। कंपनी ने कंफर्म किया है कि Xiaomi 13 Ultra को अप्रैल में ग्लोबल लॉन्च किया जा सकता है। इसे लेकर कंपनी ने ट्विटर पर टीज किया है।
फोन में मिलेंगे 4 कैमरे
Xiaomi 13 Ultra स्मार्टफोन में हाई-एंड प्रोसेसर और टॉप-ऑफ लाइन फीचर दिया गया है। फोन से जुड़ी डिटेल पहले ही लीक हो चुकी हैं। अपकमिंग Xiaomi 13 Ultra स्मार्टफोन में शानदार फोटोग्रॉफी एक्सपीरिएंस मिलेगा। इसमें Leica सपोर्टेड लेंस दिया गया है। Xiaomi 13 Ultra स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 50MP का मेन कैमरा सेंसर दिया गया है। ऐसा दावा किया जा रहा है कि फोन में 50MP के चार कैमरे दिए जा सकते हैं।
DSLR जैसे मिलेंगी फोटो और वीडियो
इसमें एक 50MP का स्टैंडर्ड कैमरा सेंसर दिया जाएगा। इसके अलावा 50MP अल्ट्रा वाइड कैमरा, 50MP टेलीफोटो सेंसर और 50MP जूम लेंस दिया जा सकता है। Xiaomi 13 Pro स्मार्टफोन में इसी तरह का कैमरा सेटअप दिया जाएगा। लेकिन फोन में जूम स्पेसिफिक कैमरा सेंसर दिया जा सकता है। Xiaomi 13 Pro स्मार्टफोन में 32 MP का फ्रंट कैमरा सेटअप दिया जाएगा।
स्पेसिफिकेशन्स
Xiaomi 13 Ultra स्मार्टफोन में हाई-एंड Qualcomm Snapdragon 8 Gen 2 चिपसेट सपोर्ट दिया जा सकता है। पावर बैकअप के लिए फोन में 4,900mAh की बैटरी मिल सकती है। इसके अलावा 90W वायर्ड फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया जाएगा। साथ ही 50W वायरलेस चार्जिंग टेक्नोलॉजी दी जा सकती है। फोन में 6.7 इंच की QHD+ एमोलेड डिस्प्ले दी गई है, जो LTPO और 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट दिया गया है।