दक्षिण में कांग्रेस को जोरदार झटका, पूर्व CM किरण कुमार रेड्डी बीजेपी में हुए शामिल
नईदिल्ली
आंध्र प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री किरण कुमार रेड्डी बीजेपी में शामिल हो गए हैं. इस बीच पार्टी के नेता प्रल्हाद जोशी ने कहा कि किरण कुमार रेड्डी के नेतृत्व में बीजेपी आंध्र में और मजबूत होगी. 3 जेरेशन कांग्रेस में काम करती रही. इनके पिता 3 बार एमएलए और मंत्री रहे. किरण कुमार रेड्डी मुख्यमंत्री रहे. 4 बार एमएलए चुने गए. रेड्डी एक बेहतरीन रणजी क्रिकेटर रहे.उन्होंने बीते महीने ही कांग्रेस को अलविदा कहा था। रेड्डी अविभाजित आंध्र प्रदेश के आखिरी सीएम थे। कहा जा रहा है कि नेतृत्व से तनातनी के चलते उन्होंने कांग्रेस छोड़ने का फैसला किया था।
पार्टी छोड़ने पर उन्होंने कहा, 'कांग्रेस पार्टी लोगों के मत को नहीं समझ पा रही है। कांग्रेस पार्टी न तो विश्लेषण कर रही है कि गलती क्या है और न ही वे सही करना चाहते हैं। वह यही सोचने हैं कि मैं ही सही हूं और देश की जनता सहित बाकी सब गलत हैं। इसी विचारधारा कि वजह से मैंने पार्टी छोड़ने का फैसला लिया।'
उन्होंने कहा, 'कांग्रेस आलाकमान के गलत फैसलों की वजह से राज्य दर राज्य पार्टी टूट रही, यह एक राज्य की बात नहीं। एक पुरानी कहानी है कि मेरा राजा बहुत बुद्धिमान है वह अपने आप नहीं सोचता और न ही किसी का सुझाव मानता है। आप सबको पता चल गया होगा कि मैं क्या कहना चाहता हूं। '
पहले ही कहा जा रहा था कि रेड्डी लगातार भाजपा के शीर्ष नेतृत्व के संपर्क में हैं। साथ ही यह भी खबर है कि भाजपा ने उन्हें पार्टी में अहम पद देने की पेशकश की है।
आंध्र प्रदेश में चुनाव
खास बात है कि रेड्डी ने भाजपा में शामिल होने का फैसला ऐसे समय पर किया है, जब राज्य में विधानसभा चुनाव में एक साल का वक्त बचा है। फिलहाल, राज्य में YSR कांग्रेस मुख्यमंत्री जगन मोहन रेड्डी की अगुवाई में सत्ता में है। माना जा रहा है कि दक्षिण भारतीय राज्यों में विस्तार की कोशिशों में जुटी भाजपा के लिए रेड्डी की एंट्री फायदेमंद हो सकती है।
बना ली थी अपनी पार्टी
खास बात है कि साल 2014 में तेलंगाना के गठन के बाद रेड्डी ने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था। उस दौरान उन्होंने अपनी पार्टी जय समैक्य आंध्र पार्टी का गठन किया था। हालांकि, साल 2018 में उनकी तत्कालीन कांग्रेस प्रमुख राहुल गांधी की मौजूदगी में पार्टी में वापसी हो गई थी। उन्होंने तब कहा था कि भले ही मैंने सीएम पद से इस्तीफा दे दिया है, लेकिन मैं कांग्रेस से अलग नहीं हो सकता।