पांच मैचों की सीरीज के तीसरे टेस्ट के पहले दिन कप्तान रोहित शर्मा के बल्ले का जादू चला और कई सारे रिकॉर्ड्स ध्वस्त हो गए
नई दिल्ली
पांच मैचों की सीरीज के तीसरे टेस्ट के पहले दिन कप्तान रोहित शर्मा के बल्ले का जादू चला और कई सारे रिकॉर्ड्स ध्वस्त हो गए। रोहित शर्मा इंटरनेशनल क्रिकेट में भारत की ओर से कप्तान के तौर पर सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में सचिन तेंदुलकर से आगे निकल गए हैं। इसके अलावा इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बैटर्स की लिस्ट में रोहित सौरव गांगुली से आगे निकल गए हैं। राजकोट टेस्ट मैच के पहले दिन टी ब्रेक तक भारत ने तीन विकेट पर 185 रन बना लिए थे। टी ब्रेक के समय रोहित 97 जबकि रविंद्र जडेजा 68 रन बनाकर नॉटआउट लौटे थे। इस पारी के दौरान रोहित शर्मा ने भारतीय कप्तान के तौर पर 4572 इंटरनेशनल रन बना लिए हैं।
भारतीय कप्तान की ओर से सबसे ज्यादा रन विराट कोहली के नाम दर्ज हैं। विराट कोहली ने कप्तान के तौर पर 12883 इंटरनेशनल रन बनाए हैं। वहीं दूसरे नंबर पर एमएस धोनी हैं, जिन्होंने कप्तान के तौर भारत की ओर से 11207 इंटरनेशनल रन बनाए हैं। मोहम्मद अजहरुद्दीन ने 8095 इंटरनेशनल रन बनाए हैं, भारतीय कप्तान के तौर पर। सौरव गांगुली ने कप्तान के तौर पर भारत की ओर से 7643 इंटरनेशनल रन बनाए हैं।
इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा इंटरनेशनल रन बनाने वाले भारतीय खिलाड़ियों की लिस्ट में रोहित शर्मा ने सौरव गांगुली को पीछे छोड़ दिया है और चौथे नंबर पर आ गए हैं। सबसे ज्यादा इंटरनेशनल रन बनाने वाले भारतीय खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर हैं, जिन्होंने 34357 इंटरनेशनल रन बनाए हैं। इसके बाद विराट कोहली का नाम आता है, जिन्होंने 26733 इंटरनेशनल रन बनाए हैं। तीसरे नंबर पर टीम इंडिया के मौजूदा हेड कोच राहुल द्रविड़ हैं, जिन्होंने 24208 इंटरनेशनल रन बनाए हैं। रोहित शर्मा के खाते में 18607 इंटरनेशनल रन हो चुके हैं, जबकि सौरव गांगुली ने 18575 इंटरनेशनल रन बनाए हैं।