Uncategorized

बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने 6 लोगों को भारत रत्न देने की मांग कर दी

पटना
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा देश के 5 दिग्गजों को भारत रत्न देने की घोषणा करने के बाद अब इसपर राजनीति भी शुरू हो गई है। बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने 6 लोगों को भारत रत्न देने की मांग कर दी है। तेजस्वी यादव ने अपने एक्स हैंडल पर ट्वीट करते हुए इसकी मांग कर दी है।

इन 6 हस्तियों के लिए तेजस्वी यादव ने मांगा भारत रत्न
तेजस्वी यादव ने अपने एक्स हैंडल पर पोस्ट करते हुए लिखा कि भूतपूर्व प्रधानमंत्री स्व॰ चौधरी चरण सिंह, नरसिम्हा राव एवं डॉ एमएस स्वामीनाथन जी को भारत रत्न मिलना हर्ष का विषय है। हमारी मांग है कि वंचित वर्गों, बहुजनों और समाजवादी सरोकारों के पैरोकार डॉ राम मनोहर लोहिया, श्री बीपी मंडल, मा. कांशीराम, श्री कृष्ण बाबू, वीपी सिंह एवं दशरथ मांझी जी को भी भारत रत्न देने की घोषणा की जाए ताकि हाशिये के समूहों और व्यापक समाज में एक सकारात्मक संदेश जाए।

देश में पहली बार रिकॉर्ड 5 लोगों को मिलेगा भारत रत्न
बता दें कि मोदी सरकार ने इस साल पहली बार 5 लोगों को भारत रत्न (Bharat Ratna) देने की घोषणा कर दी है। इनमें बिहार के पूर्व सीएम कर्पूरी ठाकुर, भाजपा के दिग्गज नेता लाल कृष्ण आडवाणी, हरित क्रांती के जनक एम एस स्वामीनाथन, पूर्व पीएम नरसिम्हा राव और पूर्व पीएम पीएम चौधरी चरण सिंह जी हैं।

Pradesh 24 News
       
   

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button