खेल

रोमांचक मैच में पंजाब किंग्स ने राजस्थान रॉयल्स को हराया, नाथन एलिस ने झटके 4

नई दिल्ली
 पंजाब किंग्स ने राजस्थान रॉयल्स को आईपीएल 2023 के आठवें मुकाबले में 5 रन से हरा दिया है। पहले बल्लेबाजी करते हुए पंजाब किंग्स ने 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 197 रन बनाए। इसके जवाब में राजस्थान रॉयल्स की टीम 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 192 रन ही बना सकी। राजस्थान रॉयल्स के लिए कप्तान संजू सैमसन ने सर्वाधिक 42 रन बनाए। पंजाब के लिए तेज गेंदबाज नाथन एलिस ने चार विकेट झटके।

198 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी राजस्थान रॉयल्स ने अश्विन को बतौर ओपनर भेजकर सबको चौंका दिया। हालांकि राजस्थान का ये प्लान पूरी तरह फ्लॉप रहा। दूसरे ओवर में ही सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल सस्ते में पवेलियन लौट गए। उन्होंने 11 रन बनाए, जबकि अश्विन बिना खाता खोले पवेलियन लौटे। इसके बाद जोस बटलर भी 11 गेंद में 19 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। कप्तान संजू सैमसन 25 गेंद में 42 रन ही बना सके। रियान पराग 20 और देवदत्त पडिक्कल 21 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद हेटमायर और जुरेल ने कुछ बड़े शॉट लगाकर वापसी कराई। आखिरी ओवर में टीम को जीत के लिए 16 रन चाहिए थे लेकिन राजस्थान की टीम 10 रन ही बना सकी। हेटमायर ने रन आउट होने से पहले 18 गेंद में 36 रन बनाए। जुरेल 15 गेंद में 32 रन बनाकर नाबाद रहे।

इससे पहले पंजाब किंग्स की शुरुआत काफी धमाकेदार थी। प्रभसिमरन सिंह और शिखर धवन के बीच पहले विकेट के लिए 90 रन की साझेदारी हुई। प्रभसिमरन 34 गेंद में 60 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। इसके बाद भानुक क्रीज पर उतरे लेकिन एक गेंद खेलने के बाद वह नॉन स्ट्राइक पर रहते हुए चोटिल हो गए और रिटायर्ड हर्ट हो गए। जितेश ने 27 रन की पारी खेली। सिकंदर रजा एक रन बनाकर आउट हुए। हालांकि कप्तान शिखर धवन ने इस बीच अर्धशतक पूरा किया और वह लगातार बड़े शॉट खेलते हुए नजर आए। शाहरुख आखिरी ओवर में 11 रन बनाकर आउट हुए।  कप्तान शिखर धवन 56 गेंद में 86 रन बनाकर नाबाद रहे। उन्होंने अपनी पारी में 9 चौके और तीन छक्के लगाए।  राजस्थान रॉयल्स के लिए जेसन होल्डर ने 2, अश्विन और चहल को 1-1 विकेट मिला। ट्रेंट बोल्ट विकेट नहीं ले सके। 

Pradesh 24 News
       
   

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button