गैजेट्स

अब WhatsApp पर बड़ी फाइलों को शेयर करें, फाइल शेयरिंग फीचर के साथ

व्हाट्सएप एक नए फीचर पर काम कर रहा है, जिसकी मदद से यूजर आस-पास के डिवाइस के साथ बड़ी फाइल शेयर कर पाएंगे. यह गूगल के Nearby Share और ऐप्पल के AirDrop फीचर जैसा ही होगा. उम्मीद की जा रही है कि व्हाट्सऐप पर आने वाला यह फीचर और भी आसान होगा. अभी व्हाट्सऐप पर यूजर के लिए बड़ी फाइल शेयर कर पाना मुमकिन नहीं होता, मगर इस फीचर के आने के बाद यूजर आसानी से बड़ी फाइल शेयर कर पाएंगे. आइए आपको इस फीचर के बारे में विस्तार से बताते हैं. 

व्हाट्सऐप का यह नया फीचर अभी व्हाट्सएप बीटा फॉर एंड्रॉयड 2.24.2.20 अपडेट के साथ उपलब्ध है, लेकिन यह अभी बीटा टेस्टर्स के लिए उपलब्ध नहीं है इसलिए आप इसे ट्राई नहीं किया जा सकता. 

व्हाट्सऐप का यह फीचर यूजर को व्हाट्सएप के माध्यम से आस-पास के डिवाइसों के साथ फाइलें शेयर करने देगा. WABetaInfo द्वारा शेयर किए गए स्क्रीनशॉट के मुताबिक व्हाट्सएप पर एक नया 'people nearby' सेक्शन है.

कैसे काम करेगा यह फीचर

स्क्रीनशॉट दिखाता है कि फाइल्स शेयर करने के लिए दोनों यूजर्स को यह फीचर ऑन करना होगा. आपकी विजिबिलिटी आपके व्हाट्सएप नाम के साथ दिखाई जाएगी और आपका फोन नंबर नॉन-कॉन्टैक्ट्स के लिए छिपा रहेगा.

फाइल रिसीव करने वाले व्यक्ति को व्हाट्सएप खोलना होगा और अपना डिवाइस को शेक करना होगा ताकि आपकी शेयर रिक्वेस्ट देख सके.

व्हाट्सएप का कहना है कि फाइल शेयरिंग भी एंड-टू-एंड एन्क्रिप्टेड है. लेकिन व्हाट्सएप द्वारा फाइल के मैक्सिमम साइज के बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है. उम्मीद की जा रही है यह फीचर बड़ी फाइलों को शेयर करने में सक्षम होगा. साथ ही गूगल की तरह इंटरनेट कनेक्टिविटी के बिना फाइल्स शेयर करना भी संभव हो सकता है.

व्हाट्सएप का फाइल शेयरिंग फीचर अभी टेस्ट किया जा रहा है और यह सभी यूजर्स के लिए कब उपलब्ध होगा इस बारे में कोई जानकारी नहीं मिली है. उम्मीद की जा रही है कि कि जल्द ही यह बीटा प्लेटफॉर्म पर देखने को मिल सकता है. 

Pradesh 24 News
       
   

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button