खानपान सेवाओं एवं साफ सफाई में सुधार लाने इटारसी स्टेशन का औचक निरीक्षण
भोपाल
अनियमितताएं पाई जाने पर लगाया रुपये 16,000/- का अर्थ दण्ड।
मण्डल रेल प्रबंधक सौरभ बंदोपाध्याय के मार्गदर्शन में भोपाल मण्डल में खानपान सेवाओं में सुधार लाने तथा स्टेशन परिसर की साफ सफाई बेहतर बनाने के उद्देश्य से अधिकारियों द्वारा समय-समय पर औचक निरीक्षण किया जा रहा है।
इसी कड़ी में वरिष्ठ मण्डल वाणिज्य प्रबन्धक श्रीमती प्रियंका दीक्षित के निर्देशन में सहायक वाणिज्य प्रबन्धक के.एन. द्विवेदी द्वारा आज दिनांक 05.04.2023 को इटारसी स्टेशन का औचक निरीक्षण कर यात्रियों के लिए खान-पान स्टॉलों पर बेंची जा रही खाद्य सामग्री की गुणवत्ता एवं स्टॉल के आस पास साफ सफाई की जांच की गई।
निरीक्षण के दौरान 33 खानपान स्टॉलों पर अनियमितताएं पाई गईं। जिनपर रुपये 16,000/- का अर्थ दंड लगाया। निरीक्षण के दौरान स्टेशन प्रबन्धक (वाणिज्य) विकास सिंह सहित अन्य स्टाफ साथ रहे।
यह औचक निरक्षण लगातार जारी रहेगा। भोपाल मंडल रेल प्रशासन अपने सम्माननीय रेल उपभोक्ताओं को शिकायत रहित सेवा प्रदान करने के प्रति कृत संकल्प है।
जनसम्पर्क अधिकारी,
पश्चिम मध्य रेल, भोपाल