रायपुर
शहर के भीतर संचालित होने वाले अधिकांश सवारी ऑटो चालक बिना लाइसेंस तथा बिना परमिट के वाहन चलाने की शिकायत मिल रही हैं। ऐसे सवारी ऑटो वाहन व ई-रिक्शा चालकों के विरुद्ध यातायात पुलिस रायपुर द्वारा विशेष अभियान चलाया जा रहा है। जिसके तहत प्रमुख चौक चौराहों में यातायात पुलिस के अधिकारी कर्मचारी ऑटो चालक का लाइसेंस एवं परमिट चेक कर रहे है उक्त अभियान के तहत अब तक 337 से अधिक ऑटो चालकों के विरुद्ध मोटर यान अधिनियम के तहत चालानी कार्यवाही की गई है।
इसके अतिरिक्त शहर के भीतर कुछ शरारती तत्वों द्वारा मोटर सायकल के सायलेन्सर को मॉडिफाई कर पटाखों की आवाज करने वाले यंत्र लगाकर चला रहे हैं जिसके कारण सामान्य यातायात में भय व्याप्त है एवं दुर्घटना की आशंका भी निरंतर बनी हुई रहती है ऐसे उपद्रवी वाहन चालकों के विरुद्ध भी यातायात पुलिस रायपुर द्वारा विशेष अभियान चलाया जा रहा है जिसके तहत चौक चौराहों में रोककर मोटर यान अधिनियम के तहत चालानी कार्रवाई की जा रही है साथ ही मॉडिफाई साइलेंसर निकलवा कर ओरिजिनल साइलेंसर लगवाया जा रहा है। विगत 3 दिनों के भीतर ऐसे 23 से अधिक बुलेट वाहन चालकों के विरुद्ध मोटर यान अधिनियम के तहत चालानी कार्यवाही करते हुए मॉडिफाई साइलेंसर निकलवाया जा चुका है।
बता दें कि कलेक्टर डॉ सर्वेश्वर भुरे और एसएसपी श्री प्रशांत कुमार अग्रवाल ने शहर में सुगम सुरक्षित यातायात व्यवस्था बनाए रखने हेतु नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं । यातायात पुलिस के अधिकारी कर्मचारियों द्वारा नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध लगातार विशेष अभियान चलाकर कार्यवाही की जा रही है।