CM केजरीवाल आज भी ED के सामने पेश नहीं होंगे, समन को बताया गैरकानूनी
नई दिल्ली
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पांचवी बार ED के समन को ठुकरा दिया है। उन्हें ED ने 5वीं बार समन भेज कर आज पूछताछ के लिए बुलाया था। केजरीवाल ने ईडी के सामने पेश होने से इनकार करते हुए इसे गैरकानूनी बताया है। इससे पहले भी 4 समन भेजे गए थे, लेकिन वह पेश नहीं हुए। उधर, आम आदमी पार्टी आज चंडीगढ़ मेयर चुनाव को लेकर आज दिल्ली में प्रदर्शन करेगी। इस प्रदर्शन में पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान भी शामिल होंगे। वहीं प्रदर्शन से पहले दिल्ली पुलिस ने अलर्ट जारी करते हुए कहा है कि उन्होंने दिल्ली में किसी तरह के प्रदर्शन की इजाजत नहीं दी है।
AAP ने ईडी के समन को बताया अवैध
वैसे आम आदमी पार्टी और दिल्ली सरकार के सूत्रों ने कहा है कि उनके एजेंसी के सामने पेश होने की संभावना नहीं है, क्योंकि यह समन अवैध और राजनीति से प्रेरित है।
पार्टी ने कहा कि पीएम मोदी का लक्ष्य अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार करना और दिल्ली सरकार को गिराना है। आम आदमी पार्टी ने कहा कि हम ऐसा नहीं होने देंगे।
चार समन पर भी नहीं हुए पेश
बता दें कि केजरीवाल ने इससे पहले दो नवंबर और 21 दिसंबर, तीन जनवरी और 18 जनवरी के चार समन पर ईडी के सामने पेश होने से इंकार कर दिया था और समन को ‘अवैध’ और ‘राजनीति से प्रेरित’ बताया था।केजरीवाल ने ईडी की कार्रवाई के पीछे के मकसद पर भी सवाल उठाया था।
आबकारी घोटाले मामले में ईडी द्वारा दायर आरोप पत्र में केजरीवाल के नाम का कई बार उल्लेख किया गया है।एजेंसी ने कहा है कि आरोपी अब खत्म हो चुकी दिल्ली आबकारी नीति 2021-22 की तैयारी के संबंध में उसके संपर्क में थे।
ईडी ने अपनी चार्जशीट में दावा किया था कि आप ने अपने गोवा चुनाव अभियान में लगभग 45 करोड़ रुपये की "अपराध की आय" का इस्तेमाल किया था।उधर आम आदमी पार्टी आबकारी घोटाले काे फर्जी करार देती रही है।अाप का आरोप है कि इस मामले में पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया और आप से राज्यसभा सदस्य संजय सिंह काे फर्जी तरीके से जेल में डाला हुआ है।