देश में 24 घंटों में मिले Coronavirus के 4435 नए मरीज, एक्टिव केस 23000 के पार
नई दिल्ली
कोरोना वायरस के मामलो में दिखी गिरावट के बाद बुधवार को मरीजों की संख्या में एक बड़ा इजाफा हुआ है। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने आंकड़े जारी करते हुए बताया कि पिछले 24 घंटों के भीतर देश में कोरोना वायरस संक्रमण के 4435 नए मामले सामने आए हैं। इससे एक दिन पहले, मंगलवार को कोरोना वायरस के दैनिक मरीजों का आंकड़ा 3038 था और इस तरह से एक दिन के भीतर संक्रमण के मामलों में ये सीधे 46 फीसदी का इजाफा है।
कोरोना के एक्टिव मामले हुए 23091 इन नए मरीजों के साथ ही देश में एक्टिव मामलों की संख्या बढ़कर 23091 तक पहुंच गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय के नए आंकड़ों के बाद देश में संक्रमित मरीजों की कुल संख्या 44,733,719 हो गई है। वहीं, कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों का रिकवरी रिट फिलहाल 98.76 फीसदी है। केंद्र की तरफ से भी कहा गया है कि कोरोना वायरस के हालात को लेकर सरकार पूरी तरह से अलर्ट है और लोगों को घबराने की जरूरत नहीं है।
कोरोना वायरस के खिलाफ टीकाकरण की अगर बात करें तो अभी तक देशभर में कोविड वैक्सीन की 220 करोड़ से ज्यादा खुराक दी जा चुकी हैं। पिछले 24 घंटों के भीतर कोरोना वैक्सीन लेने वाले लोगों की संख्या 1979 है।
कोरोना के एक्टिव मामले हुए 23091
इन नए मरीजों के साथ ही देश में एक्टिव मामलों की संख्या बढ़कर 23091 तक पहुंच गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय के नए आंकड़ों के बाद देश में संक्रमित मरीजों की कुल संख्या 44,733,719 हो गई है। वहीं, कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों का रिकवरी रिट फिलहाल 98.76 फीसदी है। केंद्र की तरफ से भी कहा गया है कि कोरोना वायरस के हालात को लेकर सरकार पूरी तरह से अलर्ट है और लोगों को घबराने की जरूरत नहीं है।
दी जा चुकी हैं वैक्सीन की 220 करोड़ से ज्यादा खुराक
कोरोना वायरस के खिलाफ टीकाकरण की अगर बात करें तो अभी तक देशभर में कोविड वैक्सीन की 220 करोड़ से ज्यादा खुराक दी जा चुकी हैं। पिछले 24 घंटों के भीतर कोरोना वैक्सीन लेने वाले लोगों की संख्या 1979 है।