विंटर में हर तरह की हेयर प्रॉब्लम का एक सॉल्यूशन है वैसलीन, ये हैं बालों में लगाने के फायदे
जब ठंड का मौसम आता है तो हम अपनी स्किन व बालों की अतिरिक्त केयर करना शुरू कर देते हैं। दरअसल, ठंडी हवाओं के कारण कई तरह की ब्यूटी प्रॉब्लम्स शुरू हो जाती हैं। इस मौसम में वैसलीन का इस्तेमाल करना काफी अच्छा माना जाता है। यह वास्तव में पेट्रोलियम जेली है जिसे मिनरल ऑयल, नेचुरल वैक्स आदि की मदद से तैयार किया जाता है। अमूमन इसकी मदद से विंटर में स्किन की देखभाल की जाती है, लेकिन यह बालों के लिए भी उतना ही लाभकारी है। चूंकि इसमें मॉइश्चर लॉकिंग प्रॉपर्टीज होती हैं, इसलिए जब इसे हेयर केयर रूटीन में शामिल किया जाता है तो बालों के रूखेपन की समस्या दूर होती है। साथ ही साथ, यह स्पिल्ट एंड्स को दूर करने के लिए भी उतना ही लाभकारी है।
बालों को करें डीप कंडीशन
ठंड के दिनों में बालों को डीप कंडीशनिंग की जरूरत होती है। ऐसे में वैसलीन का इस्तेमाल किया जा सकता है। इसके लिए आप पहले बालों को हल्का नम करें। अब बेहद ही थोड़ी मात्रा में वैसलीन लें। आप इसे अपनी स्कैल्प व एंड्स पर लगाएं। इसे लगभग 30 मिनट के लिए ऐसे ही छोड़ दें। अंत में, वैसलीन हटाने के लिए अपने बालों को हमेशा की तरह शैम्पू और कंडीशन करें।
स्प्लिट एंड को कहें बाय-बाय
अगर आप स्प्लिट एंड्स के कारण परेशान हैं तो ऐसे में वैसलीन यकीनन आपकी काफी मदद करेगा। इसके लिए आप अपने बालों के एंड्स पर हेयर आॅयल या सीरम की तरह बेहद ही थोड़ी मात्रा में वैसलीन लगाएं। पेट्रोलियम जेली बालों को मॉइश्चराइज करने के साथ-साथ दोमुंहे बालों को समस्या को दूर करती है। यह नमी की कमी के कारण बालों के रूखेपन और टूटने को रोकता है। हालांकि, ध्यान रखें कि इसका बहुत अधिक उपयोग न करें, क्योंकि इससे आपके बाल चिपचिपे दिख सकते हैं।
फ्रिज को करें कंट्रोल
ठंड के दिनों में बालों में फ्रिज की समस्या अधिक होती है। खासतौर से, अगर आपके बाल बहुत अधिक रूखे या फिर कर्ली हैं। ऐसे में फ्रिज को कण्ट्रोल करने के लिए आप वैसलीन की मदद लें। इसके लिए आप बेहद ही कम मात्रा में वैसलीन लें और उसे अपनी हथेलियों के बीच में रब करें। अब आप इसे अपने बालों में बेहद हल्के से लगाएं ताकि वे मुलायम हो जाएं। आप देखेंगी कि आपके बाल अधिक स्मूथ नजर आ रहे हैं।
बालों को करें प्रोटेक्ट
ठंड के दिनों में जब हम घर से बाहर निकलते हैं तो ठंडी हवा बालों व स्कैल्प की नमी छीन लेती है। लेकिन अपने बालों को प्रोटेक्ट करने के लिए आप वैसलीन का इस्तेमाल कर सकते हैं। जब आप इसकी एक पतली सी लेयर अपने बालों में लगाते हैं तो यह बालों और ठंडी हवा के बीच में एक बैरियर की तरह काम करती है। जिससे आपके बालों की नमी ठंड में भी ऐसे ही बनी रहती है। इतना ही नहीं, अगर आप ठंड में कैप आदि पहनते हैं तो ऐसे में वैसलीन की एक पतली लेयर लगाने से बालों में घर्षण और टूटने की संभावना को काफी हद तक कम किया जा सकता है।
हेयर मास्क बूस्टर की तरह करें इस्तेमाल
ठंड के दिनों में हम सभी अपने बालों की बेहतर केयर करने के लिए होममेड हेयर मास्क का इस्तेमाल जरूर करते हैं। लेकिन अगर आप विंटर में अपने बालों के हाइड्रेशन लेवल को बूस्ट करना चाहते हैं तो ऐसे में आप उस मास्क में थोड़ी मात्रा में वैसलीन मिलाएं। अब आप इस पेस्ट को अपने बालों पर लगाएं और करीबन आधे घंटे के लिए छोड़ दें। इसके बाद बालों को शैम्पू से वॉश करें।
रखें इसका ध्यान
इस बात में कोई दोराय नहीं है कि ठंड के दिनों में वैसलीन को बालों में लगाने से लाभ हो सकता है। लेकिन इसका इस्तेमाल सीमित मात्रा में ही करें। अत्यधिक मात्रा में इसे लगाने से बाल हैवी हो सकते हैं और उसे धोना मुश्किल हो सकता है। जिसके कारण आपको स्कैल्प में बैक्टीरियल इंफेक्शन हो सकता है। इतना ही नहीं, इससे बालों के रोम बंद हो सकते हैं। जिसके कारण आपको हेयर थिनिंग या हेयर फॉल की समस्या का सामना करना पड़ सकता है।