भारतीय सेना अग्निवीर भर्ती के लिए फरवरी में करें रजिस्ट्रेशन
फरवरी के पहले सप्ताह से इंडियन आर्मी अग्निवीर भर्ती के लिए होने वाली द्वितीय ऑनलाइन लिखित परीक्षा (सीईई) के लिए आवेदन भरा जाएगा। आवेदन की प्रक्रिया ऑनलाइन होगी। इसके लिए अभ्यर्थी को सेना की अधिकारिक वेबसाइट www.joinindianarmy. nic.in पर आवेदन करना होगा। रजिस्ट्रेशन के लिए अभ्यर्थियों को 250 रुपये ऑनलाइन एसबीआई बैंक के गेटवे से जमा करना होगा। सेना भर्ती बोर्ड की वेबसाइट पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन से संबंधित सूचना जारी की गई है। इस रजिस्ट्रेशन के लिए मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, मधुबनी, दरभंगा, सीतामढ़ी, शिवहर, पूर्वी चंपारण (मोतिहारी) और पश्चिम चंपारण (बेतिया) के अभ्यर्थी शामिल हो सकेंगे।
हालांकि, सेना ने अभी तिथि की घोषणा नहीं की है। तारीख की घोषणा के एक माह अंदर परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। लिखित परीक्षा मुजफ्फरपुर, दरभंगा व समस्तीपुर में आयोजित होने की संभावना है। मुजफ्फरपुर में चार से अधिक ऑनलाइन परीक्षा केंद्र बनाये जा सकते हैं। संभावना जतायी जा रही कि मार्च के अंत या अप्रैल के पहले सप्ताह में लिखित परीक्षा होगी। सेना ने 2024-25 की स्टोर कीपर और क्लर्क बहाली में टाइपिंग टेस्ट को भी अनिवार्य कर दिया है।
चार श्रेणियों में अग्निवीर की होगी बहाली
सेना के अधिकारी ने बताया कि दो चरण में बहाली होगी। पहले चरण में ऑनलाइन लिखित परीक्षा (सीईई) और दूसरे चरण में शारीरिक दक्षता व मेडिकल जांच की प्रक्रिया होगी। इसके बाद मेधा सूची जारी की जाएगी। यह बहाली चार श्रेणियों के लिए होगी, जिसमें अग्निवीर जीडी, अग्निवीर क्लर्क व एसकेटी, अग्निवीर टेक्निकल और अग्निवीर ट्रेड्समैन शामिल है।
अग्निवीर जीडी के लिए दसवीं में 45 फीसदी अंक
सेना के अधिकारी ने बताया कि दसवीं पास अभ्यर्थियों के लिए अग्निवीर बनने का सुनहरा मौका है। जीडी के लिए 10वीं कक्षा में 45 फीसदी अंक होना अनिवार्य है। वहीं टेक्निकल श्रेणी के लिए बारहवीं में 50 फीसदी, क्लर्क और एसकेटी के लिए बारहवीं में 60 फीसदी अंक से पास अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं। टेड्समैन के लिए दसवीं और आठवीं में 33 फीसदी से पास होना अनिवार्य है।
हरियाणा के 6 जिलों अम्बाला, कैथल, कुरूक्षेत्र, करनाल, यमुनानगर, पंचकुला और केन्द्रशासित प्रदेश चंडीगढ़ के पुरुष अभ्यर्थियों तथा दिल्ली, हरियाणा, हिमाचल एवं चण्डीगढ़ की महिला अभ्यर्थियों के लिए पंजीकरण 8 फरवरी 2024 से 21 मार्च 2024 तक होगा।
सभी योग्य आवेदक www.joinindian.nic.in वेबसाइट पर पंजीकृत करवा सकते हैं। यह रैली पुरुष वर्ग में अग्निवीर (सामान्य कर्तव्य), अग्रिवीर (तकनीकी), अग्रिवीर (लिपिक/स्टोर कीपर तकनीकी) और अग्निवीर (ट्रेडमैन) तथा महिला वर्ग में (महिला मिलिट्री पुलिस) के लिए आयोजित की जायेगी।
अग्निवीर तकनीकी पदों के लिए चयनित विषयों में आइटीआइ के योग्य उम्मीदवारों को वरीयता दी जाएगी। पहले चरण में आनलाइन प्रवेश परीक्षा आयोजित की जायेगी तथा दूसरे चरण में आनलाइन परीक्षा में मेरिट में चयनित अभ्यर्थियों को भर्ती रैली मे शामिल होने के लिए बुलाया जायेगा।