दिग्विजय सिंह का राम मंदिर को लेकर बयान, बोले- हमें निमंत्रण की आवश्यकता नहीं, करेंगे राम मंदिर के दर्शन
सतना
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह का राम मंदिर को लेकर बयान सामने आया है। कांग्रेस नेता ने कहा कि वो अयोध्या में बने राम मंदिर के दर्शन जरूर करेंगे, लेकिन उसके निर्माण के पूरा होने के बाद।
कांग्रेस ने कार्यक्रम को बताया राजनीतिक
22 जनवरी को अयोध्या में राम मंदिर प्रतिष्ठा समारोह में शामिल होने के लिए कांग्रेस पार्टी के निमंत्रण को अस्वीकार करने के कुछ दिनों बाद दिग्विजय सिंह ने पत्रकारों से बात करते हुए यह बयान दिया। बता दें कि कांग्रेस ने इस कार्यक्रम को भाजपा-आरएसएस द्वारा चुनावी और राजनीतिक लाभ कमाने के लिए आयोजित करने का आरोप लगाया है।
राम मंदिर का निर्माण पूरा होने पर जाएंगे
दिग्विजय सिंह ने कहा कि हमें भगवान राम में आस्था है और हमें भगवान राम के दर्शन की कोई जल्दी नहीं है। एक बार आयोध्या राम मंदिर का निर्माण पूरा हो जाए तो हम वहां जाएंगे। उन्होंने कहा कि हमें भगवान राम के दर्शन के लिए निमंत्रण की आवश्यकता नहीं है और हिंदू धर्मग्रंथों के अनुसार निर्माणाधीन मंदिर में प्रतिष्ठा समारोह नहीं हो सकता है।
शंकराचार्य भी भाग नहीं ले रहे
कांग्रेस नेता ने कहा कि जिस तरह से भाजपा, विश्व हिंदू परिषद, आरएसएस और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसे एक राजनीतिक कार्यक्रम में बदल दिया है, कोई भी राजनीतिक दल इसमें भाग नहीं ले रहा है। उन्होंने कहा कि कोई शंकराचार्य भी भाग नहीं ले रहे हैं।