तुलसीराम सिलावट ने जल संसाधन विभाग के मंत्री का पदभार संभाला, बोले-पीएम के संकल्प को साकार करेंगे
भोपाल
डॉ. मोहन यादव सरकार के कैबिनेट मंत्री तुलसीराम सिलावट ने सोमवार को मंत्रालय में रूम नंबर-101 में विधिवत पूजा अर्चना के बाद जल संसाधन विभाग के कैबिनेट मंत्री के रूप में पदभार संभाल लिया। पिछली सरकार में भी तुलसीराम सिलावट के पास जल संसाधन विभाग का ही प्रभार था। मंत्रालय में पदभार ग्रहण करने के साथ ही मंत्री तुलसीराम सिलावट ने कहा कि बाबा महाकाल के आशीर्वाद से आज विधिवत पूजा-अर्चना के बाद मध्य प्रदेश के जल संसाधन मंत्री के रूप में पदभार ग्रहण किया।
उन्होंने आगे कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 'विकसित भारत' के संकल्प को साकार करने की दिशा में हमारा मध्य प्रदेश भी बढ़ चढ़कर अपना योगदान दे। यह लक्ष्य लेकर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव जी के नेतृत्व में मध्यप्रदेश का जल संसाधन विभाग एक महत्वपूर्ण कड़ी बनकर कार्य करेगा तथा प्रदेश के सभी नागरिकों की खुशहाली और मध्य प्रदेश को समृद्ध बनाने की दिशा में भी अपना शत-प्रतिशत योगदान देगा। ऐसा विश्वास दिलाता हूं।
बता दें तुलसीराम सिलावट इंदौर के सांवेर से विधायक हैं। छह बार के विधायक तुलसीराम सिलावट दो बार मंत्री बन चुके हैं। वह ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल हुए थे। उनको ज्योतिरादित्य सिंधिया का खास सिपहसालार माना जाता है।