साल 2024 में कौन-कौन मचाएगा धमाल? नासिर हुसैन ने लिया भारत और पाकिस्तान के इन दो बल्लेबाजों का नाम
मुंबई
नया साल शुरू होने में अब से महज कुछ ही घंटे बाकी है. इससे पहले ICC ने इंग्लैंड के पूर्व कप्तान नासिर हुसैन का एक वीडियो शेयर किया है. इसमें नासिर हुसैन से आने वाले साल में सबसे ज्यादा सफलता पाने वाले संभावित क्रिकेटर का नाम पूछा जाता है, यहां हुसैन अपने जवाब में दो बल्लेबाजों का नाम लेते हुए नजर आ रहे हैं. नासिर हुसैन ने अपनी पसंद में सबसे पहले विराट कोहली को रखा है और उनकी दूसरी चॉइस बाबर आजम रहे हैं.
नासिर हुसैन कहते हैं, 'मेरी पहली पसंद एक मेगास्टार है और इसमें कोई शक नहीं है. यह विराट कोहली हैं. उनके लिए साल 2023 लाजवाब रहा है और वर्ल्ड कप भी शानदार रहा है. एक के बाद एक कई रिकॉर्ड तोड़ पारियों के बीच हम यह ध्यान देना भूल गए कि वह कितनी अच्छी बल्लेबाजी कर रहे हैं. तकनीकी तौर पर मैंने विराट कोहली को इस तरह से बल्लेबाजी करते पहले कभी नहीं देखा. वह एक अच्छी मानसिक स्थिति में हैं और उनका खेल बेहद व्यवस्थित नजर आ रहा है.'
बाबर आजम के लिए क्या बोले नासिर हुसैन?
नासिर हुसैन कहते हैं, 'अगले वह हैं, जिनकी तुलना हमेशा विराट से होती रही है. बाबर आजम. मुझे लगता है कि उनके लिए और पाकिस्तान टीम के लिए यह साल बहुत बड़ा रहने वाला है. वह कप्तानी छोड़ चुके हैं यानी उनके कंधों से बड़ा बोझ हट गया है. वह अब पाकिस्तान के लिए खूब सारे रन बना सकते हैं. पाकिस्तान को उनके बल्ले से रन आने की भी बहुत जरूरत रहेगी. कैरेबियन में टी20 वर्ल्ड कप है. पिछली बार भी वे फाइनल तक पहुंचे थे. अब उन्हें अपने इस पूर्व कप्तान के असल परफॉर्मेंस की दरकार होगी.'
ऐसा रहा विराट और बाबर का साल 2023
विराट कोहली ने इस साल 35 इंटरनेशनल मैचों में 2048 रन बनाए हैं. वह इस साल सबसे ज्यादा इंटरनेशनल रन बनाने वाले खिलाड़ियों में दूसरे नंबर पर हैं. यहां पहले पायदान पर शुभमन गिल हैं. विराट ने इस साल कुल 8 शतक भी जड़े हैं, जो साल 2023 में किसी बल्लेबाज द्वारा जमाए गए सबसे ज्यादा शतक हैं. दूसरी ओर, बाबर आजम के लिए यह साल ज्यादा बेहतर नहीं रहा है. बाबर इस साल 35 इंटरनेशनल मैचों में कुल 1399 रन बना पाए हैं. उन्होंने इस साल तीन शतक जड़े हैं.