Indian Air Force में बनना चाहते हैं ऑफिसर, तो जल्द कर लें आवेदन, 1.77 लाख तक मिलेगी सैलरी
मुंबई
अगर आप भी वायुसेना में बनना चाहते हैं ऑफिसर, तो आपके लिए है सुनहरा मौका. भारतीय वायुसेना की ओर से आयोजित एयरफोर्स कॉमन एडमिशन टेस्ट, IAF AFCAT के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू हैं. ध्यान दें कि भर्ती परीक्षा के लिए आवेदन की अंतिम तिथि कल यानी 30 दिसंबर तक है. इसके माध्यम से वायुसेना में फ्लाइंग और ग्राउंड ड्यूटी में शॉर्ट सर्विस ऑफिसर के पद भरे जाएंगे. कुल 317 वैकेंसी को भरने के लिए इस साल नोटिफिकेशन निकाला गया था.
बता दें कि अप्लाई करने के लिए कैंडिडेट को आधिकारिक वेबसाइट afcat.cdac.in पर जाना होगा. इसके तहत पहले वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन करना होगा, इसके बाद क्रेडेंशियल के माध्यम से लॉग इन कर फिर आवेदन पत्र भरना होगा. भर्ती के लिए परीक्षा का आयोजन 16, 17 एवं 18 फरवरी को किया जाएगा.
क्या होनी चाहिए योग्यता
बता दें कि एफकैट एग्जाम के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार के पास 12वीं में मैथ एवं फिजिक्स के साथ कम से कम 50 फीसदी अंक होने चाहिए, इसके अलावा मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से न्यूनतम 60 फीसदी अंको के साथ ग्रेदुएशन की डिग्री होनी चाहिए. साथ ही फ्लाइंग ब्रांच के लिए उम्मीदवार की उम्र 20 से 24 वर्ष के बीच होनी चाहिए, एवं जनरल ड्यूटी के लिए एज लिमिट 20 से 26 वर्ष निर्धारित है.
IAF AFCAT 2024: फरवरी में होगी एयरफोर्स कॉमन एडमिशन परीक्षा
जारी सूचना के अनुसार, यह परीक्षा 16, 17 और 18 फरवरी 2024 को देश भर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जाएगी। वहीं, फ्लाइंग ब्रांच के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की आयु सीमा 20 से 24 वर्ष के बीच होनी चाहिए। इसका आशय यह हुआ कि कैंडिडेट्स का जन्म 2 जनवरी 2001 से पहले और 1 जनवरी 2005 के बाद नहीं हुआ होना चाहिए। वहीं, ग्राउंड ड्यूटी ब्रांच के लिए आवेदन करने के लिए 20 से 26 वर्ष के बीच होनी चाहिए। इसके तहत , अभ्यर्थी का बर्थ 2 जनवरी 1999 से पहले तथा 1 जनवरी 2005 के बाद नहीं हुआ होना चाहिए।
IAF AFCAT 2024: एयरफोर्स कॉमन एडमिशन टेस्ट के लिए ऐसे करें ऑनलाइन आवेदन
एयरफोर्स कॉमन एडमिशन टेस्ट के लिए सबसे पहले उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट afcat.cdac.in पर जाना होगा। इसके बाद, होमपेज पर AFCAT 01/2024 एप्लीकेशन लिंक पर क्लिक करें। अब रजिस्टर करें और आवेदन प्रक्रिया को आगे बढ़ाएं। इसके बाद, आवेदन पत्र भरें, दस्तावेज अपलोड करें और शुल्क का भुगतान करें। अब फॉर्म सबमिट करें और भविष्य के संदर्भ के लिए प्रिंटआउट लेकर रख लें।
बता दें कि उम्मीदवारों को बतौर पंजीकरण शुल्क के रूप में 550 का भुगतान करना होगा। वहीं, इस परीक्षा के संबंध में अधिक विवरण के लिए उम्मीदवार भारतीय वायु सेना की आधिकारिक वेबसाइट देख सकते हैं।