गुर्जर गौड़ ब्राह्मण समाज का अभिभावक सम्मेलन संपन्न
इंदौर
गुर्जर गौर ब्राहमण समाज के विवाह योग्य युवक-युवतियों के अभिभावकों का सम्मेलन आज समय की मांग तथा समाज की पुकार है l इससे समाज जनों का अमूल्य समय तथा धन दोनों ही बचता है तथा युवा वर्ग परंपराओं व मान्यताओं के अनुरूप स्वयं जीवनसाथी का चयन करता हैl यह बात कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अखिल भारतीय गुर्जर गौड़ ब्राह्मण महासभा के अध्यक्ष श्री सत्य प्रकाश जोशी ने रविवार, 24 दिसंबर 2023 को गुरु अमरदास हाल, इंदौर में हुए कार्यक्रम में कही, कार्यक्रम में महिला महासभा की अध्यक्ष श्रीमती राधा पंचारिया मुंबई महाराष्ट्र ने कहा कि पूरे भारत वर्ष में युवाओं के परिचय सम्मेलन का एकमात्र मंच जो कि सर्व सुविधा युक्त है तथा प्रविष्टियों की संख्या के आधार पर चयन करना आसान होता हैl कार्यक्रम में श्री जय किशन पंचारिया प्रधानमंत्री अखिल भारतीय गुर्जर गौड़ ब्राह्मण महासभा, राष्ट्रीय युवक संघ के अध्यक्ष श्री रमेश खटोड़ गुजरात, श्रीमती संगीता शर्मा, प्रधानमंत्री महिला महासभा मुंबई महाराष्ट्र, प्रधानमंत्री श्री ललित उपाध्याय सूरत, अंतर्राष्ट्रीय महासभा के संरक्षक श्री लखन शर्मा कोटा व अध्यक्ष श्री नारायण व्यास सतवास, सहित सभी महासभा के वरिष्ठ पदाधिकारी कार्यक्रम में विशेष रूप से उपस्थित थेl
कार्यक्रम में विभिन्न प्रांतों के पदाधिकारी, कार्यकर्ता, विभिन्न ब्राह्मण समाज के अध्यक्ष व पदाधिकारी, अभिभावक गण तथा युवक-युवती प्रत्याशी बहुत अधिक संख्या में उपस्थित थे l श्री अरविंद तिवारी अध्यक्ष प्रेस क्लब इंदौर की गरिमामय उपस्थिति रही l सम्मेलन के संयोजक सत्यनारायण शर्मा ने बताया कि सम्मेलन में महाराष्ट्र, गुजरात, राजस्थान, कर्नाटक, बंगाल, दिल्ली, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश व भारत के अन्य शहरों के लगभग लगभग 12000 से अधिक समाज जन कार्यक्रम में शामिल हुए l इस अवसर पर बहुरंगी स्मारिका सुप्रयास का विमोचन किया गया जिसमें युवक, युवतियां, विदुर, विधवा, तलाकशुदा, दिव्यांग व अधिक उम्र का समावेश किया गया हैl
कुल प्रविष्ठियां की संख्या 1400 से अधिक है l सम्मेलन के सुचारु संचालन हेतु करीब 150 अनुभवी व युवा कार्यकर्ताओं की सक्रिय भागीदारी रही l सम्मेलन पूरी तरह सर्व सुविधा युक्त तथा युवक-युवती प्रत्याशियों को मिलने के लिए अलग से व्यवस्था की गई थी l अभिभावकों के मिलाप व ज्योतिषी मिलाप की सुविधा भी प्रदान की गई थी l अतिथियों का सम्मान संयोजक सत्यनारायण शर्मा, श्री गुर्जर गौड़ ब्राह्मण नगर सभा के अध्यक्ष विष्णु प्रकाश व्यास, व पूर्व अध्यक्ष के सी शर्मा ने किया, कार्यक्रम का संचालन प्रधानमंत्री प्रो. दीपक शर्मा ने किया व आभार प्रदर्शन पंकज पंचोली ने किया l