कांकेर
मुखबिर से मिली सूचना पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए तेंदुए की खाल के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया और उनके पास से तेंदुए की खाल बरामद की जिसकी कीमत 20 लाख रुपये आंकी गई है।
प्राप्त समाचारों के अनुसार कोतवाली देर रात पुलिस मंगलवार की रात में हमेशा की तरह अपने नियमित गश्त पर निकली थी। इसी दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि, सरंगपाल के पास दो लोग तेंदुए की खाल बेचने के लिए ग्राहक की तलाश कर रहे हैं। सूचना के आधार पर पुलिस ने घेराबंदी कर दोनों आरोपियों को पकड़ा।
दोनों आरोपी रैतुराम कोर्राम और तीजुराम कश्यप कोंडागांव जिले के मरदापाल थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं। दोनों आरोपी तेंदुए की खाल अपने पास रखे हुए थे। पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि, मरदापाल के जैतु बघेल और पुलराम कोर्राम ने उन्हें यह खाल कांकेर में जाकर बेचने कहा था। बेचने पर उन्हें 30-30 हजार रुपये देने की बात कही गई थी। फिलहाल पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं जब्त किए गए तेंदुए के खाल की कीमत 20 लाख रुपये आंकी जा रही है।