एमपी विधानसभा के 19वें स्पीकर बने नरेंद्र सिंह तोमर
भोपाल
नरेंद्र सिंह तोमर 16वीं विधानसभा के 19वें अध्यक्ष बन गए हैं। सीएम डॉ मोहन यादव ने उन्हें शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि नए विधानसभा स्पीकर का व्यक्तित्व मध्यप्रदेश की राजनीति में विशेष है। हर दल और हर व्यक्ति उनके व्यक्तित्व से प्रभावित है। उनके लंबे राजनीतिक जीवन काल में युवा मोर्चा में मुझे भी साथ में काम करने का अवसर मिला है। उन्होंने लंबे प्रशासनिक अनुभव का लाभ हम सबको दिया है।
सीएम डॉ. यादव ने कहा कि 'आपने पार्षद से लेकर केंद्रीय मंत्री तक सभी पदों का सफलता के साथ निर्वहन किया है, जो एक रिकॉर्ड है। मैं इस नाते से भी आपको जानता हूं कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के एक अनुशासित समर्पित स्वयंसेवक के नाते अपनी यात्रा का सफर यहां तक पूरा किया है। जब आप भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष बने उसमें भी आपका पुरुषार्थ, पराक्रम और विनम्रता कदम-कदम पर झलकती नजर आई है।'
उन्होंने कहा कि 'केंद्र में कृषि और ग्रामीण विकास मंत्री के नाते से किसानों, गरीबों के लिए जो आपने काम किया है। वह सदैव सबके हृदय में अपनी अलग छाप बनाकर रखता है। सहज, सरल, अत्यंत विनम्र इसलिए पक्ष और विपक्ष में समान रूप से आप लोकप्रिय रहे हैं, यह हम सबके लिए सौभाग्य की बात है। मुझे पूरा भरोसा है आपके अध्यक्ष बनने से इस सदन की गरिमा और गौरवान्वित होगी। यह मध्य प्रदेश का वही सदन है, जहां पंडित कुंजीलाल दुबे से लगाकर वर्तमान के सम्मानित गिरीश गौतम जी पिछले सदन के हमारे निर्वाचित अध्यक्ष थे।'
सीएम यादव ने प्रोटेम स्पीकर रहे गोपाल भार्गव को भी धन्यवाद ज्ञापित किया। उन्होंने कहा कि 'मैं गोपाल भार्गव का भी विशेष आभार व्यक्त करता हूं जिनके कुशल व्यवहार से शपथ और बाकी निर्वाचन की प्रक्रिया को संपन्न कराया। 'उनके नेतृत्व में पहले सत्र में शपथ ग्रहण, प्रतिज्ञान आदि महत्वपूर्ण कार्यों का ठीक से संचालन हो सका।'