खेल

डेविड वॉर्नर को अभी नहीं छोड़ना चाहिए टेस्ट क्रिकेट, हीली ने कहा- अभी कम से कम एक साल और खेल सकता है यह ओपनर

नई दिल्ली
ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट के सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर पहले ही ऐलान कर चुके हैं कि पाकिस्तान के खिलाफ मौजूदा टेस्ट सीरीज उनके करियर की आखिरी टेस्ट सीरीज है। वॉर्नर ने पर्थ में खेले गए सीरीज के पहले मैच की पहली पारी में 164 रनों की यादगार पारी खेली थी। वॉर्नर पिछले कुछ महीने से दमदार फॉर्म में हैं और क्रिकेट के हर फॉर्मेट में जबर्दस्त बल्लेबाजी कर रहे हैं। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज ईयान हीली का मानना है कि वॉर्नर अभी काफी शानदार खेल रहे हैं और उन्हें कम से कम एक साल और टेस्ट क्रिकेट खेलना जारी रखना चाहिए। पाकिस्तान के खिलाफ तीन मैचों की सीरीज के पहले टेस्ट में वॉर्नर की 211 गेंदों पर 164 रन की पारी के दम पर ऑस्ट्रेलिया ने 360 रन से जीत दर्ज की। माना जा रहा है कि सिडनी में अपने घरेलू मैदान पर इस सीरीज का आखिरी मैच खेलने के बाद वह टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह देंगे।
 
हीली ने एसईएन रेडियो से कहा, 'मुझे उसके बारे में जो बात पसंद है वह है उसका लगातार खेलने के बावजूद फिटनेस बनाए रखना। हम सभी जानते हैं कि वह कितना फिट है क्योंकि उसने विकेटों के बीच अपनी तेज दौड़ को बनाए रखी है। मुझे यह काफी पसंद आया।' हीली ने कहा, 'अगर वह इस तरह से बल्लेबाजी करता है, तो मेरा मानना है कि वह एक और संन्यास के लिए एक और साल का समय ले सकता है। टेस्ट क्रिकेट में पिछले कुछ समय से वह फुटवर्क के कारण संघर्ष कर रहा था लेकिन पाकिस्तान के खिलाफ फुटवर्क, बैलेंस और बल्ले की गति सब कुछ बेहतरीन रहा।'
 
वॉर्नर को पिछले कुछ समय में खराब प्रदर्शन के कारण काफी आलोचना का सामना करना पड़ा था। टीम के उनके पूर्व साथी मिचेल जॉनसन ने कहा था कि पाकिस्तान के खिलाफ सीरीज को वॉर्नर की जगह लेने वाले सलामी बल्लेबाज को मौका देने के लिए इंस्तेमाल करना चाहिए था लेकिन हीली उनकी बातों से सहमत नहीं हैं। इस पूर्व दिग्गज विकेटकीपर ने कहा, 'वॉर्नर ने पहली पारी के दौरान मुश्किल परिस्थियों में 160 (164) रन बनाए जिससे ऑस्ट्रेलिया ने टेस्ट मैच जीता। यह आसान नहीं था।'

 

Pradesh 24 News
       
   

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button