खेल

मोहम्मद शमी का बाहर होना बड़ी प्रॉब्लम क्योंकि…आकाश चोपड़ा ने किया आगाह, IND vs SA दो टेस्ट पर उठाया सवाल

नई दिल्ली.

भारत के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी साउथ अफ्रीका के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज से बाहर हो गए हैं, जिसका आगाज 26 दिसंबर से सेंचुरियन में होगा। शमी ने वर्ल्ड कप 2023 में सर्वाधिक 24 विकेट चटकाए थे। वह इस वक्त टखने की चोट से जूझ रहे हैं। शमी को टेस्ट स्क्वॉड में शामिल किया गया था मगर यह भी बताया गया कि वह पूरी तरह होने पर ही साउथ अफ्रीका जाएंगे। पूर्व क्रिकेटर और मशहूर कमेंटेटर आकाश चोपड़ा ने शमी के बाहर होने को भारतीय खेमे के लिए एक बड़ा झटका बताया है।

उन्होंने आगाह किया कि कोई भी गेंदबाज शमी को पूरी तरह रिप्लेस नहीं कर पाएगा क्योंकि उनका लेवल अलग ही है। बता दें कि बीसीसीआई ने अभी शमी के रिप्लेसमेंट की घोषणा नहीं की है। चोपड़ा ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, ''मोहम्मद शमी एक बेहतरीन खिलाड़ी हैं। उन्होंने वर्ल्ड कप में जिस तरह का प्रदर्शन, उसने सीना गर्व से चौड़ा कर दिया। फिलहाल, उनके टखने में चोट है। मेरे हिसाब से यह बड़ी प्रॉब्लम है। क्योंकि, जब आप शमी के बारे में सोचते हैं तो आपको नई और पुरानी गेंद से विकेट दिखती हैं। वनडे में तो आपने इनका कमाल देख है लेकिन टेस्ट में उनका बेस्ट बाहर आता है। वह सही जगह पर गेंद डालते हैं। लेफ्ट-राइट मूव करते हैं। उनके साउथ अफ्रीका में भी जो टेस्ट के आंकड़े, वो शानदार हैं। हम शमी को टेस्ट सीरीज में मिस करेंगे। उनकी जगह कौन आए, यह बड़ा सवाल रहेगा। कोई भी शमी खिलाड़ी शमी का रिप्लेसमेंट पूरी तरह से नहीं होगा।''

चोपड़ा ने इसके अलावा इंडिया वर्सेस साउथ अफ्रीका टेस्ट सीरीज में सिर्फ दो ही मैच होने पर सवाल उठाया। उन्होंने कहा, ''यह दो टेस्ट मैच की सीरीज क्या होती है? आपको बताऊं यह क्यों होती है। एक मैच जो खेला जाता है, उसे सीरीज नहीं कहा जाता। अगर आप सीरीज नहीं कहोगे तो उसे वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) का हिस्सा नहीं माना जाएगा। इसलिए, मिनिमम रिक्वायरमेंट है कि दो मैचों खेल ताकि हम उसे सीरीज बोल सकें। हर टीम को डब्ल्यूटीसी में 6 सीरीज खेलनी हैं। भले ही उसमें दो मैच हों। साउथ अफ्रीका से सीरीज होगी, भारत को कम से कम तीन टेस्ट मैचों खेलने ही चाहिए थे। पर अलग ही दुनिया चलती हैं। मैं और आप कुछ नहीं कर सकते।''

Pradesh 24 News
       
   

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button