अडानी की झोली में आई एक और मीडिया कंपनी, ये है डील की डिटेल
नई दिल्ली
मीडिया सेक्टर में अरबपति गौतम अडानी समूह का दबदबा बढ़ रहा है। अडानी समूह ने समाचार एजेंसी IANS इंडिया प्राइवेट लिमिटेड में बड़ी हिस्सेदारी हासिल कर ली है। शेयर बाजार को दी जानकारी में समूह की लीडिंग कंपनी- अडानी एंटरप्राइजेज ने बताया कि इसकी सहायक एएमजी मीडिया नेटवर्क्स लिमिटेड ने IANS इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के इक्विटी शेयरों में 50.50 प्रतिशत हिस्सेदारी हासिल कर ली है। हालांकि, कंपनी ने अधिग्रहण मूल्य का खुलासा नहीं किया है।
क्या कहा समूह ने: अडानी समूह ने स्टॉक एक्सचेंज फाइलिंग में कहा, "एएमएनएल ने IANS और IANS के एक शेयरधारक संदीप बामजई के साथ IANS के संबंध में अपने पारस्परिक अधिकारों को रिकॉर्ड करने के लिए एक शेयरधारक समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं।" अडानी समूह ने आगे कहा-IANS का सभी परिचालन और प्रबंधन नियंत्रण एएमएनएल के पास होगा और एएमएनएल को आईएएनएस के सभी निदेशकों को नियुक्त करने का अधिकार होगा।
अडानी ने पिछले साल मार्च में मीडिया कारोबार में कदम रखा था। समूह ने क्विंटिलियन बिजनेस मीडिया का अधिग्रहण करने का ऐलान किया। इसे डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म बीक्यू प्राइम संचालित करता है। इसके बाद दिसंबर में इसने ब्रॉडकास्टर एनडीटीवी में लगभग 65 प्रतिशत हिस्सेदारी ले ली। वित्तीय वर्ष 2022-23 (अप्रैल 2022 से मार्च 2023) में IANS का राजस्व 11.86 करोड़ रुपये था।
पिछले कुछ वर्षों में अडानी समूह ने मीडिया के अलावा कोयला, एनर्जी वितरण, डेटा सेंटर और हाल ही में सीमेंट और तांबे के उत्पादन में सक्रियता बढ़ाई है। इसने एक निजी नेटवर्क स्थापित करने के लिए 5G टेलीकॉम स्पेक्ट्रम के लिए बोली लगाई और अधिग्रहण भी किया। शेयरों में तेजी का माहौल: बता दें कि अडानी समूह की कंपनी अडानी एंटरप्राइजेज के शेयर शुक्रवार को 2990.25 रुपये पर बंद हुए। एक दिन पहले के मुकाबले शेयर में 3.32% की तेजी दर्ज की गई। बीते कुछ दिनों में समूह की सभी कंपनियों के शेयरों में रौनक है।