विमान ईंधन की कीमत में 4.6 फीसदी की कटौती, नई दरें लागू
विमान ईंधन की कीमत में 4.6 फीसदी की कटौती, नई दरें लागू
नई दिल्ली
सार्वजनिक क्षेत्र की पेट्रोलियम कंपनियों ने विमान टरबाइन ईंधन (एटीएफ) की कीमत में 4.6 फीसदी की कटौती की है। नई दरें आज से लागू हो गई हैं।
सार्वजनिक क्षेत्र की पेट्रोलियम कंपनियों की अधिसूचना के मुताबिक राजधानी दिल्ली में एटीएफ की कीमत घटकर 1,06,155.67 रुपये प्रति किलोलीटर हो गई है, जो पहले 1,11,344.92 रुपये प्रति किलोलीटर थी। इससे पहले पेट्रोलियम कंपनियों ने दिवाली के पूर्व एटीएफ के दाम में 6,854.25 रुपये प्रति किलोलीटर यानी 5.8 फीसदी की कटौती की थी।
उल्लेखनीय है कि सरकार के स्वामित्व वाली सार्वजनिक क्षेत्र की तेल कंपनी इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन (आईओसी), भारत पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड (बीपीसीएल) और हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड (एचपीसीएल) पिछले महीने की औसत अंतरराष्ट्रीय कीमत के आधार पर हर महीने की पहली तारीख को एटीएफ की कीमत में संशोधन करती हैं।
हुंदै की नवंबर में बिक्री तीन प्रतिशत बढ़कर 65,801इकाई
नई दिल्ली
हुंदै मोटर इंडिया की नवंबर में कुल बिक्री सालाना आधार पर तीन प्रतिशत बढ़कर 65,801 इकाई रही।दक्षिण कोरियोई वाहन विनिर्माता की थोक बिक्री पिछले साल नवंबर में 64,003 इकाई थी।
हुंदै मोटर इंडिया की ओर से जारी बयान के अनुसार, कंपनी की घरेलू थोक बिक्री सालाना आधार पर तीन प्रतिशत बढ़कर 49,451 रही, जो एक साल पहले 48,002 इकाई थी। नवंबर में निर्यात बढ़कर 16,350 इकाई हो गया, जो पिछले साल समान अवधि में 16,001 इकाई था।
हुंदै मोटर इंडिया के मुख्य परिचालन अधिकारी (सीओओ) तरुण गर्ग ने कहा, ‘‘त्योहारी सीजन के दौरान ग्राहकों की उत्साहजनक प्रतिक्रिया से खुदरा बिक्री में वृद्धि हुई है…''
बजाज ऑटो की बिक्री नवंबर में 31 प्रतिशत बढ़ी
नई दिल्ली
बजाज ऑटो की नवंबर में कुल बिक्री सालाना आधार पर 31 प्रतिशत बढ़कर 4,03,003 इकाई रही।कंपनी ने नवंबर 2022 में 3,06,719 इकाइयों की बिक्री की थी।
पुणे स्थिति बजाज ऑटो लिमिटेड की ओर से जारी बयान के अनुसार, पिछले महीने कुल घरेलू बिक्री (दोपहिया व वाणिज्यिक वाहन) 69 प्रतिशत बढ़कर 2,57,744 इकाई हो गई, जबकि नवंबर 2022 में यह 1,52,883 इकाई थी।
बयान में कहा गया, समीक्षाधीन महीने में निर्यात छह प्रतिशत घटकर 1,45,259 रह गया, जबकि पिछले साल इसी महीने में 1,53,836 वाहन विदेशी बाजारों में भेजे गए थे।
दोपहिया वाहनों की घरेलू बिक्री 2,18,597 इकाई रही, जो नवंबर 2022 में बेची गई 1,23,657 इकाइयों की तुलना में 77 प्रतिशत अधिक है। निर्यात पिछले महीने में सालाना आधार पर छह प्रतिशत गिरकर 1,30,451 इकाई रह गया।
नवंबर 2023 में दोपहिया वाहनों की कुल बिक्री 3,49,048 इकाई रही, जो पिछले साल के इसी महीने की तुलना में 33 प्रतिशत अधिक है।कंपनी के अनुसार, नवंबर 2023 में कुल वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री 53,955 इकाई रही।टोयोटा की नवंबर में बिक्री 51 प्रतिशत बढ़कर 21,879 इकाई
टोयोटा किर्लोस्कर मोटर की बिक्री नवंबर में सालाना आधार पर 51 प्रतिशत बढ़कर 17,818 इकाई हो गई।कंपनी ने पिछले साल नवंबर में 11,765 वाहन बेचे थे।
टोयोटा किर्लोस्कर मोटर की ओर से जारी एक बयान के अनुसार, नवंबर में घरेलू बाजार में उसकी बिक्री 16,924 इकाई रही।वहीं 894 इकाइयों का निर्यात किया गया।
टोयोटा किर्लोस्कर मोटर के उपाध्यक्ष (बिक्री एवं रणनीतिक विपणन) अतुल सूद ने कहा, ‘‘बेहतर बुकिंग से त्योहारी सीजन अच्छा रहा। हम यह देखकर खुश हैं कि बाजार में हमारे हर खंड को सकारात्मक प्रतिक्रिया मिली है।
टीकेएम के अनुसार, इस वर्ष 2023 (जनवरी-नवंबर) तक उसकी संचयी बिक्री 40 प्रतिशत बढ़कर 2,10,497 इकाई रही, जो 2022 की समान अवधि में 1,49,995 इकाई थी।