शहीद हेमू जन्मशताब्दी पर भोपाल में जुटेंगा देशभर से सिंधी समाज
भोपाल
राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ प्रमुख मोहन भागवत और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शुक्रवार को राजधानी के भेल दशहरा मैदान में भारत-पाक के सिंधी नागरिकों की सभा को संबोधित किया। शहीद हेमू कालाणी जन्मशती वर्ष पर आयोजित इस कार्यक्रम में शामिल होने सुप्रीम कोर्ट के अधिवक्ता महेश जेठमलानी, शदाणी दरबार रायपुर के साईं युधिष्ठिर लाल, प्रसिद्ध गायक घनश्याम वासवानी एवं मोहित लालवानी भी आए हैं।
संघ प्रमुख मोहनराव भागवत एवं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान यहां पहुंचने के बाद पहले सिंधी समुदाय के संतों के साथ संवाद करेंगे। फिर यहां स्वतंत्रता आंदोलन में सिंधी समाज की भूमिका को लेकर लगाई गई प्रदर्शनी का अवलोकन करेंगे। इसके बाद मंचीय कार्यक्रम होगा जिसमें विभिन्न क्षेत्रों में उपलब्धियां हासिल करने वाली समाज की 9 विभूतियों का सम्मान किया जाएगा। हेमू कालाणी जन्म शताब्दी समारोह समिति के अनुसार देश के स्वतंत्र होने के बाद 75 सालों में यह पहला आयोजन है।
आयोजन में सिंधी समाज के ब्यूरोक्रेट्स, सेलिब्रिटी, स्पोर्ट्स पर्सन, पद्मश्री, उद्योगपति, राजनीतिक क्षेत्रों में काम कर रहे जनप्रतिनिधि, विधायक, सांसद के साथ नौजवान बुजुर्ग बच्चे इस कार्यक्रम में शामिल हो रहे हैं। बताया गया कि इंदौर में बावड़ी की छत धंसने से हुई घटना के चलते वहां के सिंधी समाज के वरिष्ठ नेता नहीं पहुंचे हैं। यहां पाकिस्तान के सिंध प्रांत से सिंधी समाज के लोगों का जत्था आयोजन में शामिल होने आया है।