भोपालमध्यप्रदेश
नहर का पानी नहीं आने से किसान परेशान
टीकमगढ़
जिले की सुजारा बांध से नहर तो निकल गई लेकिन किसानों को पानी नहीं मिल रहा नहर के पानी को लेकर किसानों में हाहाकार मचा हुआ है किसानों की कई हजार एकड़ जमीन असंचित पड़ी हुई है पानी को लेकर किसानों ने कई बार उच्च लेवल के अधिकारियों से बात की तो सिर्फ आश्वासन ही मिलता है ऐसा ही मामला जो उत्तर प्रदेश की सीमा से सटे हुए ग्राम है उनमें तो नहर आती ही नहीं है कई दर्जनों ऐसे ग्राम है जिसमे नहर नहीं आ पाती है जैसे की टीला नरेनी कनेरा मोथी बमोरी कला जरिया निबोरा बरकचल कलरा कई ग्राम है जो सूखा की मार झेल रहे हैं किसानों ने कहा है कि अगर 7 दिन के अंदर पानी नहीं आती है तो उर्ग आंदोलन करेंगे और अधिकारी टाल मटोल कर रहे हैं एक दूसरे अधिकारी पर निशाना साथ रहे हैं किसान जाए तो किसके पास जाएं।
Pradesh 24 News