चोरी करने के लिए घर में घुसा चोर सिगार पीकर सो गया, लेने लगा खर्राटे और फिर…
बीजिंग
दक्षिण पश्चिम चीन के युन्नान प्रांत में एक मजेदार घटना हुई। यहां एक घर में चोरी करने के उद्देश्य से गया चोर पहले सिगार पीया और फिर सो गया और फिर तेज-तेज खर्राटे लेने लगा। इसी दौरान, घर की मालकिन भी उठ गई और चोर पकड़ा गया। साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट के अनुसार, जब रात में चोर घर में घुसा तो वहां लोग जग रहे थे और आपस में बात कर रहे थे। उनकी बातों को सुनकर वह एक कमरे में घुस गया और घर के लोगों के सोने का इंतजार करने लगा। इस दौरान, चोर ने वहां रखा सिगार पीया, जिससे खुद ही सो गया।
इसके बाद घर की मालकिन टैंग अपने बच्चों के साथ एक दूसरे कमरे में सो गई। कुछ देर में तेज-तेज से खर्राटों की आवाज आने लगी। पहले तो उसे लगा कि शायद उसका कोई पड़ोसी इतनी तेज खर्राटे ले रहा है, लेकिन जब अपने बच्चे की दूध की बोतल लेने के लिए कमरे से बाहर गई तो खर्राटों की आवाज और तेज हो गई। महिला को तुरंत समझ आ गया कि यह आवाज किसी पड़ोसी के घर से नहीं, बल्कि उसी के एक कमरे से आ रही है। उसने तुरंत जब कमरे में झांककर देखा तो वहां एक शख्स जमीन पर पड़ा सो रहा था। यांग नामक चोर काफी तेजी से खर्राटे भी ले रहा था।
इसके बाद महिला ने तुरंत अपने परिवार और पुलिस को चोर के घर में घुसने की सूचना दी। बाद में पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। खुलासा हुआ है कि चोर की क्रिमिनल हिस्ट्री रही है और पहले भी 2022 में गिरफ्तार हो चुका है। सितंबर महीने में जेल से बाहर आने के बाद फिर से उसने चोरी शुरू कर दी और अब एक बार फिर से पकड़ा गया। इस बीच, यह घटना चीनी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'वीबो' पर वायरल हो गई है। कई यूजर्स ने चोर का मजाक उड़ाया। एक व्यक्ति ने कहा, "यह बहुत हास्यास्पद है। चोर पुलिस को अपने दरवाजे पर ले आया।" एक अन्य यूजर ने कहा कि अगर वह इतना थका हुआ था, तो शायद उसे ओवरटाइम काम नहीं करना चाहिए था।