13 दिन कैंसिल रहेंगी 35 से ज्यादा ट्रेनें, 27 नवंबर से 9 दिसंबर तक होगी परेशानी
भोपाल
अगर आप ट्रेन से सफर करने वाले हैं तो यह खबर आपके काम आने वाली हैं। यात्रियों को जानकारी के लिए बता दें कि रेलवे ने 27 नवंबर से 9 दिसंबर तक 35 से ज्यादा ट्रेनों को कैंसिल कर दिया है। बुदनी, मिडघाट, चौका एवं बरखेडा स्टेशनों पर प्री नॉन/नॉन इंटरलॉकिंग का कार्य किया जाएगा। यही कारण है कि ट्रेनों को निरस्त किया गया है। यात्रियों को असुविधा न हो, इसके लिए रेल विभाग ने यात्रियों को 139 पर संपर्क करने की सलाह भी दी है।
यह हैं निरस्त की जाने वाली गाड़ियां
गाड़ी संख्या 19343 इंदौर-सिवनी पंचवेली एक्सप्रेस 27 नबंवर से 09 दिसंबर तक तथा गाड़ी संख्या 19344 छिंदवाडा-इंदौर पंचवेली 28 नबंवर से 10 दिसंबर तक निरस्त रहेगी।
गाड़ी संख्या 12923 डॉ अम्बेडकर नगर नागपुर एक्सप्रेस 5 दिसंबर तथा 12924 नागपुर-डॉ अम्बेडकर नगर एक्सप्रेस 6 दिसंबर को निरस्त रहेगी।
गाड़ी संख्या 12153 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-रानी कमलापति एक्सप्रेस 07 दिसंबर को तथा गाड़ी संख्या 12154 रानी कमलापति-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस 08 दिसंबर को निरस्त रहेगी।
गाड़ी संख्या 11079 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर एक्सप्रेस 07 दिसंबर तथा गाडी संख्या 11080 गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस 09 दिसंबर को निरस्त रहेगी।
गाड़ी संख्या 22175 नागपुर-जयपुर एक्सप्रेस 7 दिसंबर तथा 22176 जयपुर-नागपुर एक्सप्रेस 8 दिसंबर को निरस्त रहेगी।
गाड़ी संख्या 12161 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-आगरा कैंट एक्सप्रेस 8 दिसंबर तथा गाड़ी संख्या 12162 आगरा कैंट-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस 9 दिसंबर को निरस्त रहेगी।