आपको अगर करना है आपका डेटा सुरक्षित तो आज ही करे ये काम
अक्सर लोग लैपटॉप क्रैश या फिर चोरी होने से अपना डेटा गंवा बैठते हैं? ऐसे में डेटा बैकअप अहम हो जाता है। मौजूदा वक्त में फोटो, वीडियो फाइल को डिजिटल सुरक्षित रखना होता। साल 2023 में करीब 10 ट्रिलियन फोटो स्टोर की जाएंगी। हर रोज भारी डेटा जनरेट होता है। ऐसे में डेटा सेफ्टी बैकअप अहम हो जाती है।
रिपोर्ट के मुताबिक 10 में से 1 कंप्यूटर वायरस या रैनसमवेयर की वजह से क्षतिग्रस्त हो जाते हैं और रोजाना हर मिनट करीब 113 फोन चोरी होते हैं। दोनों ही मामलों में डेटा का नुकसान होता है और बैकअप के बगैर इसे फिर से हासिल नहीं किया जा सकता। इसलिए डेटा को कंप्यूटर और मोबाइल से अलग स्टोर करना चाहिए।
एक्सटरनल डिवाइस
यह एक हार्ड डिस्क ड्राइव (एचडीडी) पोर्टेबल डिवाइस होती है, जो बड़ी मात्रा में डेटा स्टोर कर सकता है। वैस्टर्न डिजिटल का माय पासपोर्ट एचडीडी 5टीबी तक स्टोरेज प्रदान करता है जिसकी मदद से आप अपने डिजिटल कॉन्टेंट का बैकअप ले सकते हैं, इस तरह से आपको स्पेस खत्म होने की चिंता नहीं करनी पड़ेगी।
यूएसबी ड्राइव
स्मार्टफोन हमारे जीवन में अहम बन चुका है। यह टू-इन-वन फ्लैश ड्राइव पर निर्भर कर सकते हैं। यह ड्यूल ड्राइव ऑपरेट करता है। यह मैक, टैबलेट व स्मार्टफोन के साथ कम्पैटिबल होती हैं। फोटो, वीडियो, म्यूज़िक, सम्पर्क का स्वचालित ढंग से बैकअप हो जाता है, जिसे बाद में यूएसबी टाईप-सी कनेक्शन से स्मार्टफोन, टैबलेट व मैक में ट्रांसपर किया जा सकता है। Ultra Dual Drive Go यूएसबी टाइप-ए कंप्यूटर के साथ भी काम करता है।
क्लाउड बैकअप
मौजूदा वक्त में डेटा का क्लाउड बैकअप सर्वर दिया जाता है। आज के वक्त में पर्सनल क्लाउड स्टोरेज डिवाइस मौजूद हैं, जो सीधे घर पर राउटर में प्लग होता है, जिससे एक सेंट्रल लोकेशन पर डिजिटल कॉन्टेंट सुरक्षित रहता है। यह एक सरल सेंट्रलाइज़्ड सॉल्यूशन है जो फोटो, वीडियो व फाइलों का बैकअप लेता है और इन्हें एक जगह पर स्टोर कर देता है।