सेंसेक्स 66 हजार के पार, मार्केट में गदर मचा रहे हैं TCS के शेयर
मुंबई
सुबह 11.40 मिनट परः शेयर बाजार फिर से 66 हजार के पार पहुंच गया है। बीएसई सेंसेक्स 11.40 मिनट पर 0.60 प्रतिशत या 397 अंक की तेजी के साथ 66,072.93 पर ट्रेड कर रहा था। टीसीएस के शेयर सबसे अधिक 2.48 प्रतिशत की तेजी के साथ ट्रेड कर रहे थे। वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 0.57 प्रतिशत या 112.70 अंक की तेजी के साथ 19,788.15 पर ट्रेड कर रहा था।
सुबह का हाल
एशियाई बाजारों के कमजोर रुख के बीच गुरुवार को शुरुआती कारोबार में घरेलू बाजारों में गिरावट आई, लेकिन जल्द ही उन्होंने वापसी कर ली।बीएसई का 30 शेयर वाला सेंसेक्स 168.91 अंक गिरकर 65,507.02 पर आ गया। निफ्टी 48.45 अंक फिसलकर 19,627 पर रहा। सेंसेक्स 101.16 अंकों की बढ़त के साथ 65,777.64 पर जबकि निफ्टी 23 अंक चढ़कर 19,698.45 पर कारोबार कर रहा था।
सेंसेक्स की कंपनियों में बजाज फाइनेंस, पावर ग्रिड, बजाज फिनसर्व, जेएसडब्ल्यू स्टील, टाइटन और टाटा स्टील के शेयर नुकसान में रहे। एनटीपीसी, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, टाटा मोटर्स और एचसीएल टेक्नोलॉजीज के शेयर फायदे में रहे। अन्य एशियाई बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी, चीन का शंघाई कम्पोजिट, हांगकांग का हैंगसेंग और जापान का निक्की नुकसान में रहे।
9:15 बजे: शेयर बाजार आज तेजी की पटरी उतर गया। एक दिन पहले ही सेंसेक्स में 742 और निफ्टी में 232 अंकों की छलांग लगाकर 19675 पर पहुंचा था। आज गुरुवार को दोनों इंडेक्स गिरावट के साथ खुले। बाम्बे स्टॉक एक्सचेंज बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स आज 10 अंकों की कमजोरी के साथ 65,665.87 के स्तर पर खुला। जबकि, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी ने आज दिन की शुरुआत 19,674.70 के स्तर से की।
शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 111 अंकों की गिरावट के साथ 65564 के स्तर पर था। जबकि, 32 अंक टूटकर 19,643.20 पर ट्रेड कर रहा था। निफ्टी टॉप गेनर में एनटीपीसी, बीपीसीएल, ओएनजीसी, कोल इंडिया और टीसीएस के शेयर थे तो निफ्टी टॉप लूजर में दो फीसद से अधिक टूटने वाला बजाज फाइनेंस, ए कफीसद से ऊपर कमजोर हिन्डाल्को, अडानी एंटरप्राइजेज और जेएसडब्ल्यू स्टील थे। वहीं, ग्रासिम में 0.94 फीसद की गिरावट थी।
बता दें बुधवार को अमेरिकी बाजार बढ़त के साथ बंद हुए। वॉल स्ट्रीट का डाऊ जोन्स 0.47% या 163 अंक उछल कर 34991 के स्तर पर बंद हुआ। नैस्डैक में महज 9 अंकों की बढ़त रही। यह 14103 के स्तर पर बंद हुआ। एसएंडपी में भी 0.16 फीसद की तेजी रही और यह 4502 के स्तर पर बंद हुआ।
बुधवार का हाल: निवेशकों की संपत्ति 3.29 लाख करोड़ रुपये बढ़ी
शेयर बाजार में उछाल के साथ निवेशकों की संपत्ति बुधवार को 3.29 लाख करोड़ रुपये बढ़ी। तीस शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स 742.06 अंक यानी 1.14 प्रतिशत उछलकर 65,675.93 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान एक समय यह 813.78 अंक तक उछल गया था। इसके साथ बीएसई में सूचीबद्ध कंपनियों का बाजार पूंजीकरण 3,29,520.27 करोड़ रुपये बढ़कर 3,25,40,108.97 करोड़ रुपये रहा।