भोपालमध्यप्रदेश

सीएम शिवराज का भाईदूज पर एलान, लखपति बहना योजना करेंगे शुरू

भोपाल

मध्य प्रदेश के चुनावी समर पर त्योहारी माहौल का असर भी लगातार देखने को मिल रहा है. पहले नवरात्रि, फिर दिवाली और अब भाई दूज पर सियासी लाभ पाने का नेताओं का प्रयास भी बदस्तूर जारी है. भाई दूज के मौके पर सूबे के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने चुनावी लाभ के इरादे से अपना एक और पत्ता राज्य के उभरते सबसे बड़े वोटर समूह- महिलाओं के सामने चल दिया है. सीएम शिवराज ने महिलाओं से भाई दूज पर एक और वादा किया है. शिवराज ने बुधवार की सुबह-सुबह मीडिया से मुखातिब होते हुए ऐलान किया कि वो राज्य की हर महिला को लखपति बनाएंगे और जिनके नाम लाड़ली बहना योजना में छूट गए हैं, वो भी जोड़े जाएंगे.

चुनावी माहौल में 'मामा' वाली छवि को चमका रहे शिवराज

बीजेपी नेता और मध्य प्रदेश के सीएम को महिलाओं के लिए हितकारी योजनाओं के चलते राज्य में 'मामा' उपनाम से पहचाने जाते हैं. वो खुद को सूबे की महिलाओ के भाई और मामा बताते हैं. अब मध्य प्रदेश में चुनाव आ गए हैं तो वो अपनी इसी छवि को लगातार चमकाते हुए महिला वोटर्स को लुभाकर फिर से सत्ता तक पहुंचने की कोशिश में जुटे हुए हैं. इसी प्रयास के तहत उन्होंने भाई दूज के मौके पर महिलाओं से वादा करते हुए कहा कि लाड़ली बहना योजना में जिनका नाम छूट गया था, उन्हें भी जोड़ा जाएगा. उन्होंने आगे कहा कि लाड़ली बहना योजना के बाद वो लखपति बहना योजना लाने जा रहे हैं और इस योजना के जरिए वो हर बहन को लखपति बनाएंगे.

जिसने जीत लिया महिलाओं का साथ, उसकी सत्ता पक्की!

राजनीति के जानकारों की मानें तो मध्य प्रदेश में इस बार राजनीतिक दलों के निशाने पर दो प्रमुख वोटर समूह हैं- महिलाएं और आदिवासी. इन दोनों वोटर समूह का साथ जिस भी दल को मिल गया उसके लिए सत्ता की चाबी ज्यादा दूर नहीं होगी. ऐसे में सूबे के दोनों प्रमुख दल कांग्रेस और बीजेपी इन वोटर समूहों को अपनी ओर खींचने की कोशिश में लगे हुए हैं. कांग्रेस ने सस्ते सिलेंडर समेत महिला केंद्रित कई ऐलान किए और नारी सम्मान योजना का कार्ड इस वोटर समूह को लुभाने के इरादे से चला तो बीजेपी ने इसके जवाब में लाड़ली बहना योजना शुरू कर दी. इस योजना के तहत महिलाओं को 1250 रुपए महीने मिल रहे हैं. 

माना जा रहा है कि ये राशि ग्रामीण क्षेत्रों की महिलाओं के लिए काफी मददगार साबित हो रही है, ऐसे में इसका चुनावी लाभ मिलना भी मुमकिन माना जा रहा है. अब राज्य की जो महिलाएं इस योजना से नहीं जुड़ पाई हैं, उनको भी इससे जोड़ने का वादा शिवराज सिंह चौहान का एक और ट्रंप कार्ड हो सकता है. इस योजना के अलावा मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सूबे की जनता को भाई दूज की शुभकामनाएं भी दी हैं. मालूम हो कि मध्य प्रदेश में 17 नवंबर को विधानसभा चुनाव के लिए मतदान होना है. चुनावों के नतीजे 3 दिसंबर को आएंगे.

 

लखपति बहना योजना के लाभ

लखपति बहन योजना का प्रमुख उद्देश्य महिलाओं को आर्थिक सहायता प्रदान करना है इस योजना के तहत महिलाओं को हर साल 1 लाख रुपए प्रदान करने का लक्ष्य रखा गया है, लाडली बहन योजना के तहत 1250 रुपए हर महीने बहनों को ट्रांसफर किए जाते हैं जो बढ़कर ₹3000 किए जाएंगे इसी के साथ सरकार ऐसे अभियान चलाएगी एवं महिलाओं को लाभ पहुंचाएगी जिससे उन्हें हर साल ₹100,000 का लाभ प्राप्त हो एवं हर महीने ₹10,000 की आर्थिक सहायता प्राप्त हो

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जी का कहना है कि महिलाओं को हर महीने ₹10000 तक की आर्थिक सहायता सरकार की तरफ से प्रदान की जाएगी और अभी वर्तमान में लाडली बहन योजना के तहत 1250 रुपए प्रदान किए जाते हैं जो बढ़कर ₹3000 किए जाएंगे और इसी तरह अन्य योजना की शुरुआत करके महिलाओं को हर महीने ₹10000 की आर्थिक सहायता पहुंचाई जाएगी और साल में ₹100000 तक की आर्थिक सहायता पहुंचाई जाएगी इसी के साथ सरकार कई स्व सहायता समूह भी शुरू करेगी जिसके तहत महिलाओं को सीधा लाभ प्राप्त होगा

 

लखपति बहना योजना पात्रता

लखपति बन योजना में सभी लाडली बहन योजना की महिलाएं पत्र होगी यानी कि अगर आप लाडली बना योजना का लाभ प्राप्त कर रहे हैं तो आपको लखपति बहन योजना का लाभ जरूर मिलेगा और आपको हर साल ₹100000 की सहायता इस योजना के तहत प्रदान की जाएगी

लखपति बहना योजना आवेदन प्रक्रिया

सरकार द्वारा लखपति बहन योजना के तहत कई स्व सहायता समूह शुरू किए जाएंगे जिसके तहत महिलाओं को हर साल ₹100000 एवं हर महीने ₹10000 प्रदान किए जाएंगे, लखपति बहन योजना के लिए स्व सहायता समूह में आवेदन करने के लिए अभी चुनाव के बाद इसमें आवेदन होंगे

Pradesh 24 News
       
   

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button