मुरैना जिले में कांग्रेस सरकार ने 46 हजार किसानों का किया कर्ज माफ: कमलनाथ
मुरैना
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने मंगलवार को मुरैना जिले के दिमनी में सभा करते हुए भाजपा सरकार को जमकर आड़े हाथ लिया। इस क्षेत्र से केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर भाजपा उम्मीदवार हैं। कमलनाथ ने यहां से कांग्रेस उम्मीदवार रविंद्र सिंह तोमर के समर्थन में सभा करते हुए कहा कि कांग्रेस की जब सरकार बनी थी उस दौरान मैंने पहली किस्त में प्रदेश के 27 लाख किसानों का कर्जा माफ किया था। जिसमें मुरैना के 46 हजार किसान शामिल थे।
नाथ ने कहा कि मुख्यमंत्री रहते हुए मेरी कोशिश थी कि दुनिया के सामने मध्यप्रदेश की एक बेहतर छवि बनें। जिससे यहां लोग निवेश के लिए आ सकें। प्रदेश में निवेश अधिक से अधिक आए इसके चलते मैंने माफियाओं और मिलावट के खिलाफ अभियान चलाया । प्रदेश में भ्रष्टाचार का बोलबाला था। भ्रष्टाचार को जड़ से खत्म करने के लिए मैंने सभी प्रयास किए। कमलनाथ ने सीएम शिवराज सिंह चौहान पर तंज कसते हुए कहा कि प्रदेश का नौजवान और किसान बिना काम के है शिवराज जी आप किसी काम के है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार पिछले 18 साल से झूठी घोषणाएं कर रही है। दिमनी के बाद कमलनाथ ने मुरैना और उसके बाद जौरा में भी सभा की।