आप विष्णु की हैट्रिक बनाओ, खेलों के क्षेत्र में यहां का विकास मैं करुंगा: अनुराग
भोपाल। युवा और ऊर्जावान विष्णु खत्री को तीसरी बार विधायक बना कर आप हैट्रिक बनाओ, मैं बैरसिया क्षेत्र को खेलों के क्षेत्र में इतना विकास करूंगा कि यहाँ के युवा खेलों में मैडल हाँसिल करेंगे । यह बात केंद्रीय सूचना, प्रसारण एवं खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने मंगलवार को बैरसिया विधानसभा क्षेत्र के ग्राम रुनाह में भाजपा प्रत्याशी विष्णु खत्री के पक्ष में आमजन को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने कहा कि दस साल पहले देश में कभी टूजी घोटाला तो जीजा घोटाले होते थे। जब से मोदी पीएम बने है। तब से देश आगे बढ़ रहा है। अर्थव्यवस्था में हम आज अंग्रेजों को पीछे छोडक़र पांचवे स्थान पर है। उन्होंने कहा कि देश को आगे बढ़ाना है तो बैरसिया से विष्णु खत्री की हैट्रिक बनाना है। इस दौरान भाजपा प्रत्याशी विष्णु खत्री ने कहा कि हमने पूरे विधानसभा में तो विकास किया ही है।
रुनाह में उद्योगिक क्षेत्र के लिए जगह चिन्हित हो चुकी है। इसके अलावा रुनाह आगामी समय में नगर पंचायत बनाने का प्रयास करेंगे। यहाँ पर महाविधालय बनाएंगे।महिलाओं को 1250 रुपये से बढ़ाकर 3000 हजार भी किये जायेंगे मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि विष्णु खत्री को जिताओ में चाय पीने भी आउगा अपने बच्चों को खिलाड़ी बनाना चांहते है तो विष्णु खत्री को जिताकर हैट्रिक बनाओ मैं रुनाहा में चाय पीने आऊँगा। कार्यक्रम में भाजपा जिला अध्यक्ष केदारसिंह मंडलोई, पूर्व विधायक भक्तपाल सिंह राठौ?, विधानसभा प्रभारी गोपाल सिंह मीणा, गोविंदराम गुर्जर, पर्वत सिंह पटेल, राजमल गुप्ता सहित अनेक लोग मौजूद रहे।