छत्तीसगढराज्य

जिले में आगामी रबी फसलों हेतु समसामयिक कृषि सलाह

रायपुर

जिले का कुल क्षेत्रफल 2.89 लाख हे. है, जिसमें से 1.60 लाख हे. में खरीफ में धान की खेती होती है। रायपुर जिले में 26 हजार है. रकबा रबी फसलों के अंतर्गत है, जिसमें 16 हजार में अनाज वाली फसलें यथा- गेहूं, मक्का आदि, 5 हजार हे. में दलहन वाली फसलेंझ्र चना, मटर, मसूर, मूंग एवं तिवड़ा, तिलहनी फसलें- राई, सरसों, अलसी, कुसुम, तिल, सूर्यमुखी, मूंगफली इत्यादि 1700 हे. में खेती की जाती है। चूंकि सिंचाई के सिमित साधन उपलब्ध होने के कारण रायपुर जिले की फसल सघनता कम ( 124 प्रतिशत ) है।

इसे बढ़ाने हेतु वर्षा आधारित स्थिति में धान के पश्चात उतेरा फसल के रूप में विभिन्न दलहनी फसल- तिवड़ा, चना, मसूर, बटरी इत्यादि, तिलहनी फसलों- अलसी, सरसों इत्यादि को उपयुक्त समय में पर्याप्त नमी की उपलब्धता में बुआई करें। उतेरा फसल के लिए प्राय: अक्टूबर के द्वितीय पखवाड़ा तक बुआई किया जाना अत्यंत आवश्यक है, इस हेतु जिन खेतों में धान की मध्यम अवधि 120-125 दिन में पकने वाली किस्में जैसे- महामाया, राजेश्वरी, दुर्गेश्वरी, एम.टी.यू 1001 लगायी गई है, उन्हीं खेतों में उतेरा फसलों की बुआई करें। उतेरा फसल के लिए तिवड़ा की उपयुक्त प्रजाति महातिवड़ा एवं प्रतीक है, जिसका बीज दर 75-80 कि.ग्रा./हे. है। चना की उपयुक्त प्रजाति झ्र छ.ग. चना झ्र 2, इंदिरा चना 1, छ.ग. लोचन चना एवं बीज दर 80-100 कि. ग्रा. / हे. है। मसूर की उपयुक्त प्रजातियां छ.ग. मसूर झ्र 1 आई.पी.एल. झ्र 316, आर. बी. एल. 31 एवं बीज दर 40-50 कि.ग्रा. / हे. है। अलसी की उपयुक्त प्रजातियां झ्र आर. एल. सी. झ्र 143, आर. एस. सी. झ्र 153, इंदिरा अलसी झ्र 32 इत्यादि है एवं बीज दर 10 कि.ग्रा. / हे. है। सरसों की उपयुक्त प्रजातियां झ्र छ.ग. सरसो झ्र 1, इंदिरा तोरिया झ्र 1, पूसा बोल्ड, वरदान है तथा बीज दर 4-6 कि.ग्रा / हे. है। उक्त फसल किस्मों के प्रमाणित एवं उपचारित बीजों को धान की कटाई के 15 दिन पूर्व खड़ी फसल में पर्याप्त नमी होने की अवस्था में छिड़ककर बोंए।

Pradesh 24 News
       
   

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button