भिंड में भाजपा-बसपा प्रत्याशियों पर आचार संहिता के उल्लंघन की एफआईआर
ग्वालियर
भिंड में भाजपा प्रत्याशी नरेंद्र सिंह कुशवाह और बसपा के टिकट पर चुनाव लड़ रहे संजीव सिंह कुशवाह पर आचार संहिता के उल्लंघन की एफआईआर दर्ज हुई है। दोनों ने बिना अनुमति के विशाल रैली निकालकर शक्ति प्रदर्शन किया था, जिस पर देहात थाना पुलिस द्वारा उक्त कार्रवाई की गई है। यहां बता दें कि बीते रोज भिंड से भाजपा प्रत्याशी नरेंद्र सिंह कुशवाह एवं बसपा उम्मीदवार संजीव सिंह कुशवाह द्वारा समर्थकों के साथ विशाल जुलूस निकालकर शक्ति प्रदर्शन किया गया था। इसमें शामिल होने के लिए दोनों की ओर से एक-एक सैकड़ा से अधिक बसें व अन्य वाहन आए थे, जिन्हें आईटीआई कॉलेज पर खड़ा करवा दिया गया। जिससे वहां जाम की स्थिति निर्मित हो गई।
एक घंटे की ली थी परमीशन
भाजपा प्रत्याशी नरेंद्र सिंह कुशवाह द्वारा दोपहर 12-1 बजे तक अटेर रोड, पुस्तक बाजार, किला रोड से जेल रोड तक रैली एवं जुलूस के लिए सिटी कोतवाली से अनुमति ली गई थी। वहीं बसपा प्रत्याशी संजीव सिंह कुशवाह ने दोपहर दो से तीन बजे तक के लिए इंदिरा गांधी चौराहा से खंडा रोड, गोल मार्केट होते हुए जेल रोड तक के लिए परमीशन ली गई थी। जबकि इन रैलियों में शामिल होने आए वाहनों को दोपहर 3.45 से 4.45 तक लहार रोड से आईटीआई कॉलेज तक बिना अनुमति के खड़ा करवा दिया, जिससे वहां करीब दो घंटे तक जाम लगा रहा।