कप्तान बटलर ने टीम के साथ-साथ खुद को भी कोसा, बताया 5 खिलाड़ियों ने किया बंटाधार
अहमदाबाद
2019 की वनडे वर्ल्ड कप चैम्पियन इंग्लैंड को तमाम विश्लेषक 2023 में भी सबसे प्रबल दावेदार मानकर चल रहे थे. अब यही इंग्लैंड की टीम टूर्नामेंट में 5 मुकाबले खेलकर महज एक जीत पाई है, 4 में उसे हार का सामना करना पड़ा है. प्वाइंट्स टेबल में वह नौवें नंबर पर है. अपने ताजा मुकाबले में उसे श्रीलंका ने मसलकर रख दिया.
5 अक्टूबर को अहमदाबाद में इंग्लैंड की टीम अपने शुरुआती मैच में न्यूजीलैंड के खिलाफ 9 विकेट से हारी थी, फैन्स को उम्मीद थी स्टार खिलाड़ियों से सजी ये टीम वर्ल्ड कप में कमबैक करेगी. उसने फिर 10 अक्टूबर को बांग्लादेश को धर्मशाला में जरूर हराया, लगा जोस बटलर की कप्तानी वाली टीम पुराने फॉर्म में है.
… लेकिन यह टीम 15 अक्टूबर को एक बार फिर भरभरा गई. दिल्ली में अफगानिस्तान की टीम ने अंंग्रेजों को रौंद दिया. फिर तो यह माना जाने लगा कि इस बार वर्ल्ड कप जीतने का सपना तो फिलहाल इंग्लैंड को भूल ही जाना चाहिए. इसके बाद साउथ अफ्रीका फिर श्रीलंका ने भी अंग्रेजोंं को तबीयत से हराया.
कल (26 अक्टूबर) को जब श्रीलंका ने इंग्लैंड को 156 रनों पर आउट किया तो यह बात साफ हो गई कि इंग्लिश क्रिकेट का इस वर्ल्ड कप में लगभग 'विदाई' है. पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लिश टीम 33.2 ओवरों में 156 रनों पर सस्ते में ढेर हो गई. बेन स्टोक्स (43) टॉप स्कोरर रहे. वहीं, एंजेलो मैथ्यूज ने श्रीलंका के लिए दो विकेट अपनी वापसी का जश्न मनाया.
लाहिरू कुमारा ने श्रीलंकाई टीम की ओर से तीन विकेट झटके. जवाब में श्रीलंका ने 25.4 ओवरों में 160/2 रन बनाकर आसानी से मैच जीत लिया. पथुम निसांका (77 नाबाद) और सदीरा समाराविक्रमा (65 नाबाद) ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंकाई टीम की विजय पताका लहराई.
वर्ल्ड कप में श्रीलंका के ने इंग्लैंड को लगातार 5वीं बार हराया
वनडे वर्ल्ड कप में यह लगातार 5वां मौका था जब श्रीलंका ने इंग्लैंड को हरा दिया। श्रीलंका ने जिस सफर की शुरुआत साल 2007 में की थी और इंग्लैंड को 2 विकेट से हराया था वह जारी रहा और इंग्लिश टीम अपने खराब रिकॉर्ड को इस बार भी बदलने में कामयाब नहीं हो पाई। साल 2011 में श्रीलंका को 10 विकेट से जबकि 2015 में 9 विकेट से जीत मिली थी। साल 2019 में श्रीलंका ने इंग्लैंड को 20 रन से हराया था तो वहीं इस बार इंग्लिश टीम को 8 विकेट से हार मिली।
पिछले 5 विश्व कप मैचों में इंग्लैंड के खिलाफ श्रीलंका का प्रदर्शन
2007 – श्रीलंका 2 रन से जीता
2011 – श्रीलंका 10 विकेट से जीता
2015 – श्रीलंका 9 विकेट से जीता
2019 – श्रीलंका 20 रन से जीता
2023 – श्रीलंका 8 विकेट से जीता
27 साल के बाद लगातार तीन मैचों में इंग्लैंड को मिली हार
इंग्लैंड क्रिकेट टीम को इस वनडे वर्ल्ड कप में 5 में अब तक 4 मैचों में हार मिली है जिसमें तीन मैचों में उसे लगातार हार मिली है। इंग्लैंड के साथ वनडे वर्ल्ड कप 1996 में ऐसा हुआ था जब उसे लगातार 3 मैचों में हार मिली थी और उसके बाद अब जाकर यानी 27 साल के बाद इस टीम को वनडे वर्ल्ड कप में लगातार तीन मैचों में हार मिली। वनडे वर्ल्ड कप 2023 में इंग्लैंड को पहले मैच में न्यूजीलैंड ने 9 विकेट से हराया था। फिर दूसरे मैच में इंग्लैंड को बांग्लादेश के खिलाफ 137 रन से जीत मिली थी, लेकिन इसके बाद तीसरे मैच में उसे अफगानिस्तान ने 69 रन से हराया था। चौथे मैच में साउथ अफ्रीका ने उसे 229 रन से हराया था जबकि पांचवें मैच में उसे 8 विकेट से श्रीलंका ने हराया।
2019 के बाद इंग्लैंड वनडे टीम में क्या गड़बड़ हुई
2019 की ODI वर्ल्ड कप चैम्पियन टीम की की इस बार क्रिकेटर के महासमर में नैया कैसे डूब गई. इस बारे में हमने 2019 के चैम्पियन बनने के बाद इंग्लैंड टीम के वनडे आंकड़े खंगाले. 14 जुलाई 2019 वो तारीख थी, जब इंग्लैंड पहली बार वनडे वर्ल्ड कप का चैम्पियन बनी था.
इससे ठीक अगले दिन यानी 15 जुलाई 2019 से अब तक (26 अक्टूबर 2023) के डाटा का विश्लेषण किया. इस दौरान हमें समझ आया कि स्टार प्लेयर्स की इंजरी, वनडे मैच कम खेलना, मैच विनर्स खिलाड़ियों का वनडे क्रिकेट से अलग-थलग होना उनकी हार की वजह बना. आखिर कहां इंग्लैंड की टीम से चूक हुई..? कैसे इंग्लैंड की टीम वनडे में आसमान से जमीन पर धड़ाम हो गई..? इस बारे में आपको आसान भाषा में समझाते हैं.
2019 वर्ल्ड कप के बाद खेले महज 47 वनडे मैच, 44 खिलाड़ियों को किया ट्राय
2019 वर्ल्ड कप के बाद इंग्लैंड की टीम ने टेस्ट, टी20 की तुलना में कम वनडे मैच खेले. यह बात खुद आंकड़ों में उभरकर सामने आई है. चैम्पियन बनने के बाद इंग्लैंड ने वनडे टीम में कुल 44 खिलाड़ी अब तक ट्राय किए हैं.
वनडे विश्व विजेता बनने के बाद इस दरम्यान 47 ODI मैच खेले थे, इनमें उसने 23 मैच जीते हैं, 20 मैच मैच में हार मिली है, वहीं 4 मैचों का कोई परिणाम नहीं निकला है. वहीं, इंग्लैंड ने 56 टेस्ट मैच खेले है. इनमें 26 में जीत और 20 मैच में हार मिली है. वहीं, 10 मैच ड्र्रॉ रहे हैं. इसके इतर अंग्रेजों ने 68 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले, इनमें 38 मैचों में जीत मिली थी, 27 में मुंह की खानी पड़ी. जबकि 1 टाई और 2 मैचों का कोई रिजल्ट नहीं निकला.
एशिया में ना खेलने का हुआ इंग्लैंड को नुकसान
अमूमन फास्ट विकेट्स पर खेलने की आदी इंग्लैंड टीम को एशिया में ना खेलने का भी नुकसान उठाना पड़ा. एशियाई मुल्कों में 2019 वनडे की चैम्पियन बनने के बाद महज 11 वनडे मैच खेले, इनमें 4 मैचों में जीत और 7 में पराजय का मुंह देखना पड़ा. भारत की सरजमीं पर पर अंग्रेजों ने केवल 8 वनडे मैच खेले 2 में जीत और 6 वनडे में हार मिली है. इसमें वर्ल्ड कप के ही 5 मुकाबले शामिल हैं.
अब आपको बताते हैं इंग्लैंड के उन सुपरस्टार खिलाड़ियों के बारे में, जिनके बारे में खूब हो हल्ला था… लेकिन वह 2019 के वर्ल्ड कप के बाद से ही फ्लॉप रहे हैं.
1- जो रूट: इंग्लैंड के लिए जो रूट ने 2019 के बाद से अब तक 24 वनडे मैचों में 86 के स्ट्राइक रेट और 29.73 के एवरेज से 565 रन बनाए, जबकि उनका वनडे करियर देखा जाए तो उन्होंने 167 मैच खेलने के बाद 48.27 के एवरेज से उन्होंने 6421 रन बनाए. यानी रूट के वनडे एवरेज में गिरावट दिखी है.
32 साल के जो रूट ने वर्ल्ड कप के शुरुआती मैच में न्यूजीलैंड के खिलाफ 77 और बांग्लादेश के खिलाफ 82 रनों की पारी खेली थी. इसके बाद वो लगातार तीन मैच (11, 2, 3) रन बनाए हैं.
2- बेन स्टोक्स: वर्ल्ड कप 2019 के फाइनल में 84 नॉट आउट (98) की पारी खेलने वाले बेन स्टोक्स 'प्लेयर ऑफ द मैच' थे. जुलाई 2022 में उन्होंने वनडे क्रिकेट से रिटायरमेंट लिया, लेकिन वर्ल्ड कप से पहले उन्होंने एक बार फिर से वनडे क्रिकेट में वापसी का फैसला किया. इस दौरान वो इंजर्ड रहे, आईपीएल 2023 में भी वो चोटिल होने की वजह से चेन्नई की टीम से केवल 2 ही मैच खेल सके थे.
बेन ने 2019 के वनडे खिताबी मुकाबले के बाद 15 मैचों में 37.50 के एवरेज से 525 रन बनाए और 4 विकेट झटके. उनके ओवरऑल इंग्लैंड के आंकड़े देखें जाएं तो उन्होंने 110 वनडे में 40.08 के एवरेज से 3207 रन बनाए. इन वनडे में उन्होंने 74 विकेट भी लिए.
3- जोफ्रा ऑर्चर: जोफ्रा को लेकर वर्ल्ड कप 2019 में खूब शोर हुआ था. लेकिन उनके साथ भी चोटिल होने की समस्या हमेशा से रही है. जोफ्रा 2019 के बाद से महज 7 वनडे मैच ही खेल पाए हैं. इस दौरान उनका 6/40 के सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के साथ 19 विकेट लिए. लगातार इंजरी होने के कारण ही वो वर्ल्ड कप से बाहर रहे. 2019 में डेब्यू करने वाले जोफ्रा ने अब तक ओवरऑल 21 वनडे मैचों में कुल 42 झटके हैं. जोफ्रा का टीम में ना भी इंग्लैंड को काफी खला. वह इंजर्ड होने की वजह से वर्ल्ड कप टीम में शामिल नहीं थे.
डेविड मलान (Getty)
4: क्रिस वोक्स: 2019 की वर्ल्ड कप टीम में शामिल क्रिस वोक्स ने 19 वनडे मैचों में 241 रन बनाए, वहीं 23 विकेट लिए. वोक्स ने ओवरऑल 118 वनडे मैच खेले हैं, जहां उन्होंने 30.66 के एवरेज से 165 विकेट लिए. वह इस वर्ल्ड कप के चार मैचों में खेले, जहां उनके नाम केवल 2 विकेट हैं.
5: जॉनी बेयरस्टो: जॉनी बेयरस्टो ने वर्ल्ड कप 2019 के बाद 29 मैचों में 35.34 के एवरेज से 919 रन बनाए. जबकि उन्होंने 103 ओवर ऑल वनडे मैचों में 43.95 के एवरेज से 3780 रन बनाए. याानी साफ है कि उनके वनडे एवरेज में गिरावट देखने को मिली है.
2019 की चैम्पियन टीम के स्क्ववॉड में शामिल मोईन अली, मार्क वुड जैसे खिलाड़ी वर्ल्ड कप 2023 की टीम में शामिल थे. मोईन को 3 वर्ल्ड कप मैचों में एक भी सफलता नहीं मिली, वहीं कुल 82 रन बनाए. इसी तरह मार्क वुड ने इस वर्ल्ड कप में 5 मैचों में 3 विकेट लिए. वुड और मोईन अली का प्रदर्शन भी 2019 के विश्व कप के बाद कुछ खास नहीं रहा है.
इंग्लैंड टीम पर दिखा उम्र का तकाजा
अंग्रेज टीम का जो वर्ल्ड कप स्क्वॉड था, उसमें सबसे कम उम्र के खिलाड़ी 24 साल के हैरी ब्रुक थे. डेविड मलान और मोईन अली जैसे खिलाड़ी 36 बसंत देख चुके हैं. ब्रुक, सैम करन -25, लियाम लिविंगस्टोन- 30, रीस टॉप्ले – 29, गस एटिंक्सन- 25 साल के हैं. इसके अलावा अंग्रेज टीम के सभी खिलाड़ी 30 साल से ऊपर की उम्र के हैं.
पिछले 5 वर्ल्ड कप मैचों में इंग्लैंड vs श्रीलंका रिजल्ट
2007 – श्रीलंका 2 रनों से जीता
2011 – श्रीलंका 10 विकेट से जीता
2015 – श्रीलंका 9 विकेट से जीता
2019 – श्रीलंका 20 रन से जीता
2023 – श्रीलंका 8 विकेट से जीता
जोस बटलर और श्रीलंका के तीक्ष्णा ने दिया ऐसा रिएक्शन
जोस बटलर का कहना है कि इंग्लैंड वर्ल्ड कप से बाहर होने के करीब है और कप्तान के रूप में उनका भविष्य उनके हाथ से निकल चुका है.
वहीं श्रीलंका के स्पिनर महेश तीक्ष्णा ने इंग्लैंड पर तंज कसते हुए कहा, पिछली बार की वर्ल्ड कप चैम्पियन टीम ने उनकी टीम को कम करके आंका और इसलिए करारी हार का सामना करना पड़ा. तीक्ष्णा बोले-उन्होंने हमारी टीम को कम करके आंका क्योंकि हमने तीन मैच गंवाए थे और केवल नीदरलैंड्स के खिलाफ जीत दर्ज की थी.