ऑस्ट्रेलिया की वर्ल्ड कप इतिहास की सबसे बड़ी जीत… नीदरलैंड्स को 309 रनों से हराया
नईदिल्ली
ऑस्ट्रेलिया ने नीदरलैंड्स को दिल्ली में खेले गए मैच में 309 रनों से हरा दिया. यह विश्व कप इतिहास की सबसे बड़ी जीत है. ऑस्ट्रेलिया ने पहले बैटिंग करते हुए 399 रन बनाए. इसके जवाब में नीदरलैंड्स की टीम 90 रनों के स्कोर पर ढेर हो गई. ऑस्ट्रेलिया के लिए मैक्सवेल और वॉर्नर ने शतक लगाया. नीदरलैंड्स की टीम 21 ओवरों में महज 90 रनों के स्कोर पर ऑलआउट हो गई. उसके लिए सबसे ज्यादा 25 रन विक्रमजीत सिंह ने बनाए. तेजा निदामानुरु 22 गेंदों में 12 रन बनाकर आउट हुए. ऑस्ट्रेलिया के लिए एडम जाम्पा ने 4 विकेट झटके. मिचेल मार्श ने 2 विकेट लिए.
ऑस्ट्रेलिया के सामने नीदरलैंड ने घुटने टेके
ऑस्ट्रेलिया की टीम ने नीदरलैंड को विश्व कप में बुरी तरह हरा दिया। उसने 309 रन से बड़ी जीत हासिल की। यह विश्व कप इतिहास की सबसे बड़ी और ओवरऑल वनडे इतिहास की दूसरी बड़ी जीत है। ऑस्ट्रेलिया ने विश्व कप में रनों के हिसाब से सबसे बड़ी जीत का अपना ही रिकॉर्ड तोड़ा। उसने 2015 में अफगानिस्तान के खिलाफ पर्थ में 275 रन से जीत हासिल की थी। वहीं, ओवरऑल वनडे में सबसे बड़ी जीत का रिकॉर्ड भारत के नाम है। उसने 2023 में श्रीलंका के खिलाफ तिरुवनंतपुरम में 317 रन से जीत हासिल की थी।
दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। ऑस्ट्रेलिया ने 50 ओवर में आठ विकेट पर 399 रन बनाए। जवाब में नीदरलैंड की टीम 21 ओवर में 90 रन पर सिमट गई। कंगारू टीम ने विश्व कप इतिहास की सबसे बड़ी जीत हासिल की।
जम्पा ने चटकाए चार विकेट
ऑस्ट्रेलिया की टीम ने शानदार गेंदबाजी करते हुए नीदरलैंड को 21 ओवर में समेट दिया। उसके लिए स्पिनर एडम जम्पा ने सबसे ज्यादा चार विकेट लिए। मिचेल मार्श को दो सफलता मिली। मिचेल स्टार्क, जोश हेजलवुड और पैट कमिंस ने एक-एक विकेट लिया। नीदरलैंड के पांच बल्लेबाज ही दहाई का आंकड़ा पार कर पाए। विक्रमजीत सिंह ने सबसे ज्यादा 25 रन बनाए। तेजा निदामानुरू ने 14, स्कॉट एडवर्ड्स ने नाबाद 12, साइब्रैंड ने 11 और कॉलिन एकरमैन ने 10 रन बनाए। मैक्स ओडाड छह, बास डी लीडे चार और आर्यन दत्त एक रन बनाकर आउट हुए। लोगन वान बीक, रूलोफ वान डेर मर्वे और पॉल वान मीकेरेन खाता भी नहीं खोल पाए।
वॉर्नर और मैक्सवेल ने जड़ा शतक
इससे पहले ऑस्ट्रेलिया ने 50 ओवर में आठ विकेट पर 399 रन बनाए। कंगारू टीम के लिए डेविड वॉर्नर और ग्लेन मैक्सवेल ने रिकॉर्ड शतक लगाया। वॉर्नर ने छठा शतक लगाते हुए पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग का रिकॉर्ड तोड़ दिया। वह विश्व कप इतिहास में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी बन गए। वहीं, मैक्सवेल ने आखिरी ओवरों में तूफानी पारी खेली और 40 गेंद पर ही शतक पूरा कर लिया। वह सबसे कम गेंदों पर विश्व कप में शतक लगाने वाले खिलाड़ी बन गए। वॉर्नर ने 93 गेंद पर 104 और मैक्सवेल ने 44 गेंद पर 106 रन बनाए।
वॉर्नर और मैक्सवेल के अलावा स्टीव स्मिथ ने 71 और मार्नश लाबुशेन ने 62 रन बनाए। जोश इंगलिश ने 14 और कप्तान पैट कमिंस ने नाबाद 12 रन बनाए। मिचेल मार्श नौ और कैमरन ग्रीन आठ रन बनाकर आउट हुए। मिचेल स्टार्क खाता नहीं खोल पाए। एडन जम्पा ने एक रन बनाए। नीदरलैंड के लिए लोगन वान बीक ने सबसे ज्यादा चार विकेट लिए। बास डी लीडे को दो सफलता मिली। आर्यन दत्त ने एक विकेट अपने नाम किया।
वनडे क्रिकेट में रनों के लिहाज से सबसे बड़ी जीत
317 – भारत vs श्रीलंका, तिरुवनन्तपुरम, 2023
309 – ऑस्ट्रेलिया vs नीदरलैंड्स, दिल्ली, 2023
304 – जिम्बाब्वे vs यूएई, हरारे, 2023
290 – न्यूजीलैंड vs आयरलैंड, एबरडीन, 2008
275 – ऑस्ट्रेलिया vs अफगानिस्तान, पर्थ, 2015 (वर्ल्ड कप)
21 ओवर में 90 रनों पर सिमटी नीदरलैंड्स टीम
बता दें कि मैच में 400 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरी नीदरलैंड्स की टीम 21 ओवर में 90 रनों पर ही सिमट गई. ओपनर विक्रमजीत सिंह ने सबसे ज्यादा 25 रन बनाए. इनके अलावा कोई भी प्लेयर 20 का आंकड़ा नहीं छू सका. ऑस्ट्रेलिया के लिए स्पिनर एडम जाम्पा ने 4 विकेट झटके. जबकि मिचेल मार्श को 2 सफलता मिली.
नीदरलैंड्स की पारी की हाइलाइट्स
पहला विकेट: मैक्स ओ'डॉउड (6), विकेट- स्टार्क, (28/1)
दूसरा विकेट: विक्रम सिंह (25), रनआउट, (37/2)
तीसरा विकेट: कॉलिन एकरमैन (10), विकेट- हेजलवुड (47/3)
चौथा विकेट: बास डी लीडे (25), विकेट- कमिंस (53/4)
पांचवां विकेट: साइब्रैंड एंगेलब्रेक्ट (11), विकेट- मार्श (62/5)
छठा विकेट: तेजा निदामानुरु (14), विकेट- मार्श (84/6)
7वां विकेट: लोगान वैन बीक (0), विकेट- जाम्पा (86/7)
8वां विकेट: रूलोफ वैन डेर मेरवे (0), विकेट- जाम्पा (86/8)
9वां विकेट: आर्यन दत्त (1), विकेट- जाम्पा (90/9)
10वां विकेट: पॉल वैन मीकेरेन (0), विकेट- जाम्पा (90/10)
मैक्सवेल और वॉर्नर ने जड़े धमाकेदार शतक
मुकाबले में डेविड वॉर्नर और ग्लेन मैक्सवेल ने तूफानी अंदाज में शतक जमाए. मैक्सवेल ने 40 गेंदों पर वर्ल्ड कप इतिहास का सबसे तेज शतक जड़कर इतिहास रच दिया है. साथ ही वॉर्नर ने इस वर्ल्ड कप की लगातार दूसरी सेंचुरी जमाई है.
यह ओवरऑल वनडे वर्ल्ड कप में उनका छठा शतक है. इस तरह उन्होंने सचिन तेंदुलकर की बराबरी कर ली है. हालांकि वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा शतकों का रिकॉर्ड रोहित शर्मा (7) के नाम है.
मुकाबले में मैक्सवेल ने 44 गेंदों पर 106 रन बनाए. इस दौरान 8 छक्के और 9 चौके जमाए. जबकि वॉर्नर ने 93 गेंदों पर 104 रनों की पारी खेली. उन्होंने 3 छक्के और 11 चौके जड़े. इनके अलावा स्टीव स्मिथ ने 71 और मार्नस लाबुशेन ने 62 रनों की पारी खेली. नीदरलैंड्स के लिए लोगान वैन बीक ने सबसे ज्यादा 4 विकेट लिए.
वर्ल्ड कप में सबसे तेज शतक का रिकॉर्ड
40 गेंद – ग्लेन मैक्सवेल Vs नीदरलैंड्स – दिल्ली (2023)
49 गेंद – एडेन मार्करम Vs श्रीलंका – दिल्ली (2023)
50 गेंद – केविन ओ ब्रॉयन Vs इंग्लैंड – बेंगलुरु (2011)
51 गेंद – ग्लेन मैक्सवेल Vs श्रीलंका – सिडनी (2015)
52 गेंद – एबी डिविलियर्स Vs वेस्टइंडीज – सिडनी (2015)
ऑस्ट्रेलिया के लिए बेहद अहम रहा यह मुकाबला
ऑस्ट्रेलिया की टीम में इस मैच के लिए एक बदलाव किया था. मार्कस स्टोइनिस बाहर कर कैमरून ग्रीन मौका दिया था. ऑस्ट्रेलिया ने वर्ल्ड कप में अब तक 5 मैच खेले जिसमें से 3 जीते हैं, जबकि दो में पराजय का मुंह देखना पड़ा है. इस तरह वह वर्ल्ड कप की प्वाइंट्स टेबल में वह चौथे नंबर बरकरार है. इस बड़ी जीत से कंगारू टीम का नेट रनरेट सुधरा है.
ऑस्ट्रेलिया के लिहाज से यह मुकाबला बेहद अहम रहा. सेमीफाइनल की रेस में बने रहने के लिए 5 बार की वर्ल्ड चैम्पियन ऑस्ट्रेलिया को यह मैच जीतना बेहद जरूरी था.
ऑस्ट्रेलिया की पारी की हाइलाइट्स
पहला विकेट: मिचेल मार्श (9), विकेट- कॉलिन एकरमैन, (28/1)
दूसरा विकेट: स्टीव स्मिथ (71), विकेट- आर्यन दत्त (160/2)
तीसरा विकेट: मार्नस लाबुशेन (62), विकेट- बास डी लीडे (244/3)
चौथा विकेट: जोश इंग्लिस (14), विकेट- बास डी लीडे (266/4)
पांचवां विकेट: डेविड वॉर्नर (104), विकेट- वैन बीक (267/5)
छठा विकेट: कैमरन ग्रीन (8), रनआउट (290/6)
7वां विकेट: ग्लेन मैक्सवेल (106), विकेट- वैन बीक (393/7)
8वां विकेट: मिचेल स्टार्क (0), विकेट- वैन बीक (393/8)
नीदरलैंड्स की प्लेइंग इलेवन: विक्रमजीत सिंह, मैक्स ओ'डॉउड, कॉलिन एकरमैन, बास डी लीडे, तेजा निदामानुरु, स्कॉट एडवर्ड्स (विकेटकीपर/कप्तान), साइब्रैंड एंगेलब्रेक्ट, लोगान वैन बीक, रूलोफ वैन डेर मेरवे, आर्यन दत्त, पॉल वैन मीकेरेन
ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग प्लेइंग इलेवन: डेविड वार्नर, मिचेल मार्श, स्टीवन स्मिथ, मार्नस लाबुशेन, जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), ग्लेन मैक्सवेल, कैमरून ग्रीन, पैट कमिंस (कप्तान), मिशेल स्टार्क, जोश हेजलवुड, एडम जाम्पा.