देश

Indian Railway : छठ पूजा और दिवाली के मौके पर चलेंगी स्पेशल ट्रेनें, देखें रूट, स्टॉपेज और शेड्यूल

नईदिल्ली

त्योहारों का सीजन शुरू हो चुका है और ऐसे में ट्रेनों में भीड़ भी होनी शुरू हो गई है. खासकर दीपावली और छठ पूजा में उत्तर प्रदेश और बिहार की तरफ आने वाली ट्रेनों में जबरदस्त भीड़ होती है. ऐसे में भारतीय रेलवे हर साल पूजा स्पेशल ट्रेनों का संचालन करता है. इस साल भी दिवाली और छठ पूजा के मौके भारतीय रेलवे स्पेशल ट्रेनों का परिचालन कर रहा है.

इस संदर्भ मे जानकारी देते हुए पूर्व मध्य रेल की सीपीआर वीरेंद्र कुमार ने बताया कि दीपावली और छठ पूजा के अवसर यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ के मद्देनजर उनको सुगम आवागमन की सुविधा मुहैया कराने के लिए रेलवे द्वारा मुजफ्फरपुर एवं दानापुर से आनंद विहार के लिए स्पेशल ट्रेन का परिचालन करने का निर्णय लिया गया है.

>गाड़ी संख्या 05283/05284  मुजफ्फरपुर-आनंद विहार- मुजफ्फरपुर एसी एक्सप्रेस  स्पेशल (सप्ताह में दो दिन): गाड़ी संख्या 05283 मुजफ्फरपुर-आनंद विहार एसी एक्सप्रेस स्पेशल दिनांक 11 नवंबर 2023 से 18 नवंबर 2023 तक प्रत्येक बुधवार एवं शनिवार को मुजफ्फरपुर से 18.00 बजे खुलकर 19.15 बजे हाजीपुर, 19.30 बजे सोनपुर, 20.05 बजे पाटलिपुत्र, 20.30 बजे दानापुर, 21.05 बजे आरा, 21.50 बजे बक्सर एवं 23.45 बजे डीडीयू रुकते हुए अगले दिन 11.00 बजे आनंद विहार पहुंचेगी.

वापसी में गाड़ी संख्या 05284 आनंद विहार-मुजफ्फरपुर एसी एक्सप्रेस स्पेशल दिनांक 12 नवंबर 2023 से 19 नवंबर 2023 तक प्रत्येक गुरूवार एवं रविवार को 13.25 बजे आनंद विहार से खुलकर अगले दिन 00.35 बजे डीडीयू, 01.52 बजे बक्सर, 02.44 बजे आरा, 03.15 बजे दानापुर, 03.35 बजे पाटलिपुत्र, 04.30 बजे सोनपुर एवं 04.45 बजे हाजीपुर रुकते हुए 07.00 बजे मुजफ्फरपुर पहुंचेगी. इस स्पेशल में 1AC का 01, 2 AC के 04, 3AC के 10 एवं 3E के 04 कोच होंगे.

>गाड़ी संख्या 05273/05274  मुजफ्फरपुर-आनंद विहार- मुजफ्फरपुर एसी एक्सप्रेस  स्पेशल (सप्ताह में दो दिन): गाड़ी संख्या 05273 मुजफ्फरपुर-आनंद विहार एसी एक्सप्रेस स्पेशल दिनांक 22 नवंबर 2023 से 09 दिसंबर 2023 तक प्रत्येक बुधवार एवं शनिवार को मुजफ्फरपुर से 18.00 बजे खुलकर 19.15 बजे हाजीपुर, 19.30 बजे सोनपुर, 20.05 बजे पाटलिपुत्र, 20.30 बजे दानापुर, 21.05 बजे आरा, 21.50 बजे बक्सर एवं 23.45 बजे डीडीयू रुकते हुए अगले दिन 11.00 बजे आनंद विहार पहुंचेगी.

वापसी में गाड़ी संख्या 05274 आनंद विहार-मुजफ्फरपुर एसी एक्सप्रेस स्पेशल दिनांक 23 नवंबर 2023 से 10 दिसंबर 2023 तक प्रत्येक गुरुवार एवं रविवार को 13.25 बजे आनंद विहार से खुलकर अगले दिन 00.35 बजे डीडीयू, 01.52 बजे बक्सर, 02.44 बजे आरा, 03.15 बजे दानापुर, 03.35 बजे पाटलिपुत्र, 04.30 बजे सोनपुर एवं 04.45 बजे हाजीपुर रुकते हुए 07.00 बजे मुजफ्फरपुर पहुंचेगी.इस स्पेशल में 1AC का 01, 2 AC के 04, 3AC के 10 एवं 3E के 04 कोच होंगे.

>गाड़ी संख्या 03257/03258 दानापुर-आनंद विहार-दानापुर सुपरफास्ट स्पेशल (साप्ताहिक): गाड़ी संख्या 03257 दानापुर-आनंद विहार सुपरफास्ट एक्सप्रेस स्पेशल दिनांक 26 नवंबर 2023 से 10 दिसंबर 2023 तक प्रत्येक रविवार को दानापुर से 07.30 बजे खुलकर 08.10 बजे आरा, 09.05 बजे बक्सर एवं 10.30 बजे डीडीयू रुकते हुए अगले दिन 00.30 बजे आनंद विहार पहुंचेगी.

वापसी में गाड़ी संख्या 03258 आनंद विहार-दानापुर सुपरफास्ट एक्सप्रेस स्पेशल दिनांक 27 नवंबर 2023 से 11 दिसंबर 2023 तक प्रत्येक सोमवार को 05.00 बजे आनंद विहार से खुलकर उसी दिन 17.10 बजे डीडीयू, 18.30 बजे बक्सर, 19.30 बजे आरा रुकते हुए 20.45 बजे दानापुर पहुंचेगी. इस स्पेशल में साधारण श्रेणी के 20 कोच होंगे. इस स्पेशल में 2AC का 01, 3AC के 03 एवं स्लीपर के 11 एवं जनरल के 03 कोच होंगे.

Pradesh 24 News
       
   

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button