Uncategorized

यात्रियों को स्पेशल ट्रेन की सहूलियत

नई दिल्ली.

यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रख रेलवे ने कई मार्गों पर विशेष ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। त्योहारों के दौरान अतिरिक्त भीड़ बढ़ने की वजह से यात्रियों को बेहद परेशान होना पड़ रहा है। लिहाजा स्पेशल ट्रेन चलने से यात्रियों को सुविधा मिलेगी। ये स्पेशल ट्रेनें आनंद विहार-पटना, वाराणसी-माता वैष्णव देवी, लोकमान्य तिलक टर्मिनस-बनारस और पुणे-गोरखपुर के बीच संचालित होगी। इन ट्रेनों में आरक्षण की सुविधा भी शुरू कर दी गई है।

ट्रेन संख्या 02391/02392 पटना जंक्शन-आनंद विहार टर्मिनल–पटना सुपरफास्ट स्पेशल कुल 6 फेरे लगाएगी। ट्रेन संख्या 02391 पटना से आनंद विहार के लिए 25 नवंबर से 9 दिसंबर के बीच प्रत्येक शनिवार को चलेगी। वापसी में ट्रेन संख्या 02392 आनंद विहार टर्मिनल से पटना जंक्शन के लिए 26 नवंबर से 10 दिसंबर तक प्रत्येक रविवार को रात के 11:30 बजे चलकर अगले दिन शाम 5:20 बजे पटना पहुंचेगी। मार्ग में यह ट्रेन दानापुर, आरा, बक्सर, पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन, प्रयागराज और कानपुर सेंट्रल स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी। इसके अलावा ट्रेन संख्या 01053 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-बनारस तत्काल प्रभाव से 27 नवंबर तक प्रत्येक सोमवार को  चलेगी।

वापसी में ट्रेन संख्या 01053 बनारस-लोकमान्य तिलक टर्मिनस 17 अक्तूबर से 28 नवंबर तक प्रत्येक मंगलवार को चलेगी। मार्ग में कल्याण, इगतपुरी, नासिक रोड़, भुसावल, खंडवा, इटारसी, पिपरिया, जबलपुर, कटनी, मैहर, सतना, मानिकपुर और प्रयागराज स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी। एक अन्य ट्रेन 01431/01432 पुणे-गोरखपुर-पुणे सुपरफास्ट स्पेशल चलेगी। ट्रेन संख्या 01431 पुणे-गोरखपुर सुपरफास्ट स्पेशल 20 अक्तूबर से 1 दिसंबर के बीच प्रत्येक शुक्रवार को पुणे से चलेगी।

वापसी दिशा में 01053 गोरखपुर-पुणे सुपरफास्ट 21 अक्तूबर से 2 दिसंबर के बीच प्रत्येक शनिवार को गोरखपुर से रात के 11:25 बजे  चलेगी। मार्ग में यह ट्रेन अहमदनगर, बेलापुर, कोपरगांव, मनमाड, भुसावल, खंडवा, इटारसी, भोपाल, बीना, वीरांगना लक्ष्मीबाई, उरई, कानपुर सेंट्रल, लखनऊ चारबाग, गोंडा, मनकापुर, बस्ती और खलीलाबाद स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी।

रेलवे ने माता वैष्णो देवी कटड़ा-वाराणसी- श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा- स्पेशल ट्रेन भी चलाएगी। ट्रेन संख्या 04610 कटड़ा-वाराणसी स्पेशल 20 अक्तूबर को चलेगी। वापसी दिशा में 04609 वाराणसी -कटरा स्पेशल 18 व 22 अक्तूबर को चलेगी। यह ट्रेन मार्ग में शहीद कैप्टन तुषार महाजन(उधमपुर), जम्मू तवी, पठानकोट कैंट, जलंधर कैंट, लुधियाना, अंबाला कैंट, सहारनपुर, मुरादाबाद, बरेली, लखनऊ और सुल्तानपुर स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठरहेगी।

Pradesh 24 News
       
   

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button