एसबीआई, इन्फोसिस, डाबर समेत इन 6 स्टॉक पर लगाएं दांव, देखें किस भाव पर करनी है खरीदारी और बिक्री
नई दिल्ली
बैंकिंग संकट टलने की उम्मीद में यूरोपीय बाजार के चढ़ने से उत्साहित निवेशकों की खरीदारी से सोमवार को बीएसई का 30 स्टॉक्स वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 126.76 अंक की बढ़त लेकर 57653.86 अंक और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 40.65 अंक मजबूत होकर 16985.70 अंक पर बंद हुआ। आज मंगलवार को शेयर बाजार में तेजी की उम्मीद के बीच कुछ ऐसे शेयर हैं जिन पर इंट्राडे में दांव लगाकर आप तगड़ा मुनाफा कमा सकते हैं।
आज के लिए इंट्राडे स्टॉक पर बाजार के विशेषज्ञ चॉइस ब्रोकिंग के कार्यकारी निदेशक सुमीत बगड़िया, IIFL सिक्योरिटीज के वाइस प्रेसिडेंट रिसर्च अनुज गुप्ता और आनंद राठी में सीनियर मैनेजर- टेक्निकल रिसर्च गणेश डोंगरे ने आज खरीदने के लिए 6 शेयरों की सिफारिश की है।
आज के लिए सुमीत बगड़िया ने जिन स्टॉक पर इंट्राडे में खरदारी की सलाह दी है, उनमें सन फार्मा और डाबर हैं। सन फार्मा के लिए बगड़िया ने ₹983.45 पर टारगेट प्राइस ₹1030 के साथ खरीदने खरीदने की सलाह दी है। साथ ही उन्होंने स्टॉप लॉस ₹960 का बनाकर चलने को कहा है। दूसरे स्टॉक डाबर को ₹541.45 पर खरीदने को कहा है और टारगेट प्राइस ₹562, जबकि स्टॉप लॉस ₹532 का रखा है।
अनुज गुप्ता के स्टॉक्स की बात करें तो उन्होंने स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) को सीएमपी पर खरीदने को कहा है। उन्होंने इसका टारगेट प्राइस ₹540 और स्टॉप लॉस ₹490 का रखा है। दूसरा स्टॉक है इंफोसिस, जिसे सीएमपी पर खरीदने की सलाह के साथ गुप्ता ने टारगेट प्राइस ₹1430 और स्टॉप लॉस ₹1354 का रखा है।
गणेश डोंगरे के शेयर की बात करें तो उन्होंने टेक महिंद्रा पर दांव लगाने को कहा है। उन्होंने टेक महिंद्रा को ₹1145 टारगेट प्राइस के साथ ₹1103 पर खरीदने की सिफारिश की है। साथ ही उन्होंने ₹1080 का स्टॉप लॉस भी लगाकर चलने को कहा है। जबकि, ल्यूपिन के लिए उन्होंने ₹658 पर खरीदने और लक्ष्य रखा है ₹690 का। डोंगरे ने ल्यूपिन के लिए स्टॉप लॉस ₹640 का लगाकर चलने की बात कही है।