शहीद वनकर्मियों के आश्रितों को अनुग्रह राशि 25 लाख और कार्यपालिक अमले को वर्दी भत्ता नवीन अनुदान भी स्वीकृत
भोपाल
राज्य शासन के आदेश अनुसार वन सुरक्षा के दौरान शहीद वनकर्मियों के आश्रितों को 25 लाख रूपये अनुग्रह सहायता राशि स्वीकृत करने के आदेश अपर सचिव मध्यप्रदेश शासन, वन विभाग द्वारा 6 अक्टूबर 2023 को जारी किये गये।
उल्लेखनीय है कि राज्य शासन द्वारा पूर्व में शहीद वनकर्मियों के आश्रितों को 10 लाख रूपये अनुग्रह सहायता राशि दी जाती थी, जिसे बढ़ाकर 25 लाख रूपये कर दिया गया है।
वही राज्य शासन के आदेश अनुसार अपर सचिव, वन विभाग द्वारा वन विभाग के कार्यपालिक अमले को वर्दी भत्ता के लिये आंशिक संशोधन पर प्रारंभिक अनुदान एवं नवीनीकरण अनुदान स्वीकृत किया गया है, जिसमें वन क्षेत्रपाल, उप वन क्षेत्रपाल और वनपाल को प्रारंभिक अनुदान 5 हजार रूपये से 25 हजार रूपये (3 वर्ष के अंतराल में) स्वीकृत किया गया है। शेष शर्तें समसंख्यक आदेश दिनांक 7 नवम्बर 2012 एवं 7 दिसम्बर 2013 अनुसार रहेगी।