व्यापार
देश में ‘क्वांटम कंप्यूटिंग’ आधारित पहला दूरसंचार नेटवर्क लिंक शुरू हुआ : मंत्री अश्विनी वैष्णव
नई दिल्ली
दूरसंचार मंत्री अश्विनी वैष्णव ने सोमवार को कहा कि ‘क्वांटम कंप्यूटिंग’ आधारित देश का पहला दूरसंचार नेटवर्क लिंक राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में शुरू हो चुका है।
पहले ‘अंतरराष्ट्रीय क्वांटम एनक्वेल’ को संबोधित करते हुए दूरसंचार मंत्री ने बताया कि राष्ट्रीय राजधानी में संचार भवन और सीजीओ कॉम्प्लेक्स स्थित राष्ट्रीय सूचना-विज्ञान केन्द्र (एनआईसी) के बीच क्वांटम कम्युनिकेशन लिंक अब शुरू हो चुका है।
वैष्णव ने एथिकल हैकर्स को प्रणाली में सेंध लगाने पर 10 लाख रुपये का पुरस्कार देने की घोषणा करते हुए कहा, ‘‘हम हैकाथन भी शुरू कर रहे हैं। जो भी इस प्रणाली को और सी-डॉट द्वारा विकसित प्रणाली को तोड़ सकेगा, उसे हर बार सेंध लगाने पर 10 लाख रुपये का पुरस्कार दिया जाएगा।’’
Pradesh 24 News