रायपुर.
केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल के बयान पर पलटवार किया है। उन पर निशाना साधते बड़ा आरोप लगाया है। इन्होंने कहा कि "जिस व्यक्ति का दामन साफ न हो और अपना किया कुछ न हो बीते पांच सालों में। केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल के बयान पर पलटवार किया है।
उन पर निशाना साधते बड़ा आरोप लगाया है। इन्होंने कहा कि "जिस व्यक्ति का दामन साफ न हो और अपना किया कुछ न हो बीते पांच सालों में। शराब घोटाले से लेकर कोयले की दलाली तक न जाने कौन-कौन से उनके ऊपर आरोप लगे। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ और राजस्थान दो ऐसे राज्य हैं, जहां के मुख्यमंत्री के सबसे करीबी अधिकारी जेल में या बेल पर हैं। उनके ऊपर केवल भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप नहीं लगे। करोड़ों रुपए पकड़े गए हैं, सोना पकड़ा गया है। उन्हें तो शर्म से ही इस्तीफे दे देने चाहिए थे पर नहीं दिए।
अब जनता बाहर का रास्ता दिखाएंगी। केंद्रीय खेल, युवा, सूचना एवं प्रसारण मंत्री ठाकुर आज रायपुर आए हुए हैं। वो एक निजी होटल में मीडिया संवाद सह एप लॉन्च करेंगे। इस दौरान भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव और पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह मौजूद हैं। बैठक में कई केंद्रीय योजनाओं पर भी चर्चा की जाएगी।