CM ने सिंगल क्लिक से 1 करोड़ 31 लाख लाड़ली बहनों के खाते में ट्रांसफर किए 1250 रुपए
बुरहानपुर.
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) ने बुरहानपुर में आयोजित 'मुख्यमंत्री लाड़ली बहना सम्मेलन' कार्यक्रम में 397 करोड़ की लागत से विभिन्न विकासकार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास किया।
बहनों के खातों में राशि बढ़ाकर 1250 अंतरित की
आज लाड़ली बहनों को पांचवी किस्त मिली है, मुख्यमंत्री शिवराज ने बुरहानपुर में आयोजित "लाड़ली बहना सम्मेलन" में 1.31 करोड़ लाड़ली बहनों के खातों में राशि बढ़ाकर 1250 अंतरित की। लाड़ली बहना योजना अंतर्गत बहनों के खाते में 1597 करोड़ मासिक सहायता राशि का आधार एनेबल्ड पेमेंट प्रणाली के माध्यम से अंतरण कर सीएम ने सभी को बधाई व शुभकामनाएं दीं। इस दौरान सीएम शिवराज ने कहा कि, वह दिन मेरे लिए चैन और संतोष का होगा जिस दिन 1 हजार बेटों पर 1 हजार बेटियां पैदा होंगी।
बहनों से किया हर वादा निभाया
इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री शिवराज ने कहा कि, मेरी बहनों, मैं वचन देता हूं कि आपकी जिंदगी में कभी अंधेरा नहीं रहने दूंगा। महिला सशक्तिकरण की आवाज हूं…मैं शिवराज हूं, मैं शिवराज हूं। मेरी बहनों, तुम ही में मुझे मां दुर्गा, लक्ष्मी, सरस्वती दिखाई देती हैं। तुम में आज मैं मां शारदा के दर्शन कर पा रहा हूं, मैं आप सबको प्रणाम करता हूं। बहनों में कोई भेद नहीं, मेरे लिए सब बहनें एक समान हैं।
मुख्यमंत्री बोले- प्रधानमंत्री को भगवान ने धरती पर एक वैभवशाली, गौरवशाली, संपन्न, समृद्ध और शक्तिशाली भारत के निर्माण के लिए भेजा। वहीं भगवान ने मुझे बेटियों को वरदान और बहनों को सशक्त बनाने के लिए भेजा। आगे मुख्यमंत्री ने कहा कि, मध्यप्रदेश की धरती पर बेटी पैदा हो, तो लखपति पैदा हो, इसलिए मैंने 'लाड़ली लक्ष्मी योजना' बनाई। जिन लाड़ली लक्ष्मी बेटियों को मैंने गोद में खिलाया, वह आज कॉलेज में पहुंच गई हैं। मेरी बहनों, मैंने मध्यप्रदेश की धरती पर चुनाव में बहनों को आरक्षण दिया, ताकि आधी सीटों पर केवल बहनें चुनाव लड़ेंगी साथ ही अब पुलिस की नौकरी में 35 प्रतिशत भर्ती बेटियों की होगी।
मुख्यमंत्री बोले- भगवान किसी न किसी काम के लिए हमें इस धरती पर हमें भेजते हैं। मुझे भगवान ने इसलिए भेजा कि मैं बेटियों को बोझ नहीं वरदान बना दूं, बहनों को मजबूर नहीं मजबूत बना दूं, बहनों की आंखों के आंसू पोंछ दूं। लाड़ली बहना योजना ने बहनों की जिंदगी बदली है.मैंने मेरी बहनों को पैसा नहीं दिया, उनका मान बढ़ाया है। "मेरी बहनों, आपको याद होगा, मैंने कहा था कि अभी 1000 दे रहा हूं, लेकिन इसको बढ़ाकर 1250 करूंगा। आज 1250 तुम्हारे खाते में डाले। धीरे-धीरे और पैसों की व्यवस्था कर के इसे 3000 तक लेकर जाऊंगा, ये मेरा संकल्प है"
मध्यप्रदेश मेरे लिए एक प्रदेश नहीं है, पूरा प्रदेश मेरा परिवार है। मैं सरकार नहीं परिवार चलाता हूं इस परिवार की बेहतरी के लिए मैं लगातार काम करता हूं।
हम सीएम राइज स्कूल बना रहे हैं। जहां प्राइवेट स्कूलों से अच्छी पढ़ाई होगी। एक-एक स्कूल की बिल्डिंग 38-38 करोड़ की है। यह स्कूल अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस होगा।
मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना का पहला स्टायपेंड वितरण आज
मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना के प्रथम स्टायपेंड वितरण का कार्यक्रम आज भोपाल में होगा। इस योजना के तहत 9 लाख से अधिक युवाओं ने अपना रजिस्ट्रेशन कराया है। 74 हजार से अधिक वेकेंसी क्रिएट हुई है और 19 हजार से अधिक प्रतिष्ठानों को पंजीकृत किया गया है। युवाओं को 8 से 10 हजार रुपए तक का स्टायपेंड दिया जाएगा।
इसके अलावा सीएम आज ग्लोबल स्किल पार्क गोविंदपुरा का लोकार्पण करेंगे। आईटी पॉलिसी के विमोचन के साथ ही मुख्यमंत्री आज ग्वालियर, जबलपुर, सागर और रीवा ग्लोबल स्किल पार्क का शिलान्यास और 9 संभागीय आईटीआई का लोकार्पण भोपाल के इसी कार्यक्रम से वर्चुअली करेंगे।