चोट के बाद वापसी कर रहे खिलाड़ियों को मैच अभ्यास मिलने से खुश हैं द्रविड़
राजकोट
भारतीय कोच राहुल द्रविड़ को संतोष है कि चोट के बाद वापसी करने वाले जसप्रीत बुमराह, केएल राहुल और श्रेयस अय्यर जैसे खिलाड़ियों को अगले सप्ताह शुरू हो रहे वनडे विश्व कप से पहले मैच अभ्यास मिल गया।
कमर की तकलीफ के कारण लंबे समय तक बाहर रहे बुमराह ने मोहाली और राजकोट में दस दस ओवर गेंदबाजी की। तीसरे वनडे में वह हालांकि महंगे साबित हुए।पिछले महीने आयरलैंड के खिलाफ टी20 श्रृंखला में वापसी करने वाले बुमराह ने श्रीलंका में एशिया कप भी खेला था।
वहीं अय्यर ने इंदौर में शतक जमाया और राजकोट में 48 रन बनाये। राहुल ने दो अर्धशतक लगाने के साथ उम्दा विकेटकीपिंग भी की।
द्रविड़ ने तीसरे मैच के बाद कहा , ‘‘इन सभी के लिये मैच टाइम बहुत महत्वपूर्ण था और यह अच्छी बात है कि उन्हें यह मिला। जस्सी ने दो मैचों में पूरे दस ओवर डाले। सिराज ने भी वापसी करके गेंदबाजी की। अश्विन को इस तरह गेंदबाजी करते देखना अच्छा लगा। केएल ने पूरे 50 ओवर विकेटकीपिंग की और अच्छी बल्लेबाजी भी की।''
उन्होंने कहा, ''श्रेयस ने कुछ अच्छी पारियां खेली। हमें लगातार सुधार करते हुए विश्व कप में इस लय को कायम रखना है।''विश्व कप टीम में आर अश्विन को शामिल किये जाने के सवाल पर उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया।
टीम में कोई बदलाव बृहस्पतिवार तक ही किये जा सकते हैं। उन्होंने कहा, ‘‘हमें आधिकारिक घोषणा का इंतजार करना होगा। एनसीए चयनकर्ताओं और अजित अगरकर के संपर्क में है तो मैं उस पर कोई टिप्पणी नहीं करूंगा। अगर कोई बदलाव है तो आपको इसकी आधिकारिक सूचना मिलेगी। अभी तक तो कोई बदलाव नहीं है।''
मैक्सवेल विश्व कप में बड़ी भूमिका निभा सकते हैं : मिचेल मार्श
राजकोट
आस्ट्रेलियाई क्रिकेटर मिचेल मार्श ने कहा है कि हरफनमौला ग्लेन मैक्सवेल आस्ट्रेलिया में वनडे विश्व कप में अहम भूमिका निभायेंगे क्योंकि वह तीसरे स्पिनर के तौर पर टीम में संतुलन लेकर आते हैं।
छह महीने बाद प्रतिस्पर्धी क्रिकेट में लौटे मैक्सवेल ने भारत के खिलाफ तीसरे और आखिरी वनडे में 66 रन से मिली जीत में 40 रन देकर चार विकेट लिये।
मार्श ने मैच के बाद प्रेस कांफ्रेंस में कहा, ‘‘यह शानदार स्पैल था। उसने पिछले कुछ महीनों में ज्यादा क्रिकेट नहीं खेली है लेकिन उसे इस तरह वापसी करते देखकर अच्छा लगा। वह टीम में ऊर्जा लेकर आता है। उसकी मौजूदगी से टीम में संतुलन आता है।''
उन्होंने कहा, ‘‘वह विश्व कप में तीसरे स्पिनर के तौर पर काफी उपयोगी साबित हो सकता है। उसके होने से टीम में लचीलापन आता है।''
पहले मैच में 96 रन बनाने वाले मार्श भारतीय पारी के दौरान अत्यधिक गर्मी और उमस से जकड़न आने की वजह से फील्डिंग नहीं कर सके थे। उन्होंने कहा, ‘‘यहां काफी कठिन था। मैं पूरी तरह थक गया था। लेकिन खुशी है कि हमने अच्छी क्रिकेट खेली। मैं गेंदबाजी करना चाहता था लेकिन पैरों में ऐंठन आ गई थी।''
विश्व कप में खिलाड़ियों की भूमिका को लेकर भ्रम की स्थिति में नहीं हैं: रोहित
राजकोट
कप्तान रोहित शर्मा ने पिछले मैचों में भारत के प्रदर्शन पर संतोष व्यक्त करते हुए यहां कहा कि टीम प्रबंधन विश्व कप से पहले खिलाड़ियों की भूमिका को लेकर किसी तरह की भ्रम की स्थिति में नहीं है।
रोहित ने कहा, ‘‘हम वास्तव में बहुत अच्छा खेल रहे हैं। जब हम (विश्व कप की) 15 सदस्यीय टीम की बात करते हैं तो हम इस बात को लेकर स्पष्ट हैं कि हम क्या चाहते हैं और वह कौन सा खिलाड़ी है जो हमारे लिए यह भूमिका निभाएगा।''
उन्होंने कहा, ‘‘हम किसी तरह से भ्रम की स्थिति में नहीं हैं। हम इस बात को अच्छी तरह से जानते हैं कि हम किस दिशा में आगे बढ़ रहे हैं।''
रोहित ने कहा कि उनकी टीम ने पिछले कुछ मैच में चुनौतियों का अच्छी तरह से सामना किया और वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे वनडे में मिली 66 रन की हर को बहुत तवज्जो नहीं देते।
उन्होंने कहा, ‘‘पिछले सात-आठ मैचों में हमने वास्तव में अच्छा प्रदर्शन किया। हमने भिन्न परिस्थितियों में अच्छा खेल दिखाया। कुछ अवसरों पर हमें चुनौतियों का सामना करना पड़ा लेकिन हम उनसे अच्छी तरह निपटे। दुर्भाग्य से आज परिणाम हमारे अनुकूल नहीं रहा लेकिन मैं इसको लेकर बहुत ज्यादा नहीं सोचने जा रहा हूं।''
ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने मिशेल स्टार्क और ग्लेन मैक्सवेल के प्रदर्शन पर खुशी व्यक्त करते हुए यह विश्व कप से पहले टीम के लिए अच्छा संकेत बताया।
कमिंस ने कहा, ‘‘स्टार्क और मैक्सवेल ने शानदार वापसी की। इन दोनों ने पिछले दो महीने में ज्यादा क्रिकेट नहीं खेली थी। मैक्सवेल ने चार विकेट लिए और स्टार्क अच्छी लय में दिख रहा है, इसलिए यह मेरे लिए खुशी की बात है।''
मिशेल मार्श ने डेविड वार्नर के साथ टीम को अच्छी शुरुआत दिलाई और कमिंस ने संकेत दिए कि विश्व कप में भी यह दोनों पारी का आगाज कर सकते हैं।
उन्होंने कहा, ‘‘मार्श और वार्नर ने आज जिस तरह से शुरुआत की उससे वह खतरनाक जोड़ी नजर आ रही है।''