‘खालिस्तानी हमेशा हिंसा-बर्बरता करते है’,पत्रकार ललित कुमार झा पर हुआ हमला तो भारतीय दूतावास ने क्या कहा?
वॉशिंगटन
वॉशिंगटन डीसी में भारतीय दूतावास के बाहर खालिस्तानी समर्थकों द्वारा किए गए प्रदर्शन और भारतीय पत्रकार पर हमला करने की घटना की भारतीय दूतावास ने निंदा की है। समाचार एजेंसी प्रेस ट्रस्ट ऑफ इंडिया के प्रमुख अमेरिकी संवाददाता और पत्रकार ललित कुमार झा ने एक वीडियो शेयर कर दिखाय है कि कैसे उनके साथ दुर्व्यवहार किया गया है। उन्होंने ये भी बताया है कि जब वह खालिस्तानी समर्थकों के विरोध को कवर कर रहे थे तो उन्होंने उनपर हमला भी किया।
भारतीय दूतावास ने की कड़ी निंदा
इस पूरे मामले पर वाशिंगटन डीसी में भारतीय दूतावास में कहा, ''हमने वाशिंगटन डीसी में तथाकथित 'खालिस्तान विरोध' को कवर करने के दौरान प्रेस ट्रस्ट ऑफ इंडिया के एक वरिष्ठ भारतीय पत्रकार के साथ दुर्व्यवहार, धमकी और शारीरिक हमले के परेशान करने वाले दृश्य देखे हैं।' भारतीय दूतावास ने आगे कहा, ''हमें पता चला है कि पत्रकार को पहले मौखिक रूप से धमकाया गया है और फिर शारीरिक रूप से हमला किया गया है। अपनी व्यक्तिगत सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए उन्होंने कानून प्रवर्तन एजेंसियों को बुलाया। जिन्होंने फौरन आकर मामले को संभाला है।''
भारतीय दूतावास ने यह भी कहा, ''हम एक वरिष्ठ पत्रकार पर इस तरह के गंभीर और अनुचित हमले की निंदा करते हैं। इस तरह की गतिविधियां 'खालिस्तानी प्रदर्शनकारियों' और उनके समर्थकों द्वारा हमेशा ही की जाती है। हम उनके हिंसक और असामाजिक प्रवृत्ति को सबके सामने लाना चाहते हैं। ये नियमित रूप से हिंसक और बर्बरता में लिप्त रहते हैं।''