राज्य स्तरीय वन्य-प्राणी सप्ताह 1 से 7 अक्टूबर तक आयोजित होगा
प्रथम आओ-प्रथम पाओ के आधार पर प्रतिभागियों को प्रवेश दिया जायेगा
भोपाल
वन विहार राष्ट्रीय उद्यान भोपाल में राज्य स्तरीय वन्य-प्राणी सप्ताह-2023 का आयोजन एक से 7 अक्टूबर तक किया जायेगा। संचालक वन विहार राष्ट्रीय उद्यान भोपाल ने बताया कि एक अक्टूबर को चित्रकला प्रतियोगिता होगी। इस प्रतियोगिता में विद्यालयीन एवं महाविद्यालयीन विद्यार्थी एवं दिव्यांग विद्यार्थी भाग लेंगे। इसके अलावा बाघ फोटो प्रतियोगिता/प्रदर्शनी भी आयोजित की जायेगी।
वन विहार राष्ट्रीय उद्यान में 2 अक्टूबर को प्रात: जन-जागरूकता के लिए दौड़ आयोजित की जायेगी। प्रतिभागियों द्वारा फोटोग्राफी प्रतियोगिता के लिए वन विहार के वन्य-प्राणियों के फोटो खींच कर कार्यालय के कम्प्यूटर कक्ष में फोटो अपलोड कराएंगे। रंगोली प्रतियोगिता का भी आयोजन किया जायेगा। रंगोली प्रतियोगिता के लिए 28 सितम्बर के पूर्व पंजीयन कराना अनिवार्य होगा। प्रतियोगिता में 200 प्रतिभागियों को प्रविष्टि दी जायेगी।
वन विहार में 3 अक्टूबर को विद्यालयीन विद्यार्थियों के लिए वाद-विवाद प्रतियोगिता रखी गई है। इस प्रतियोगिता में प्रत्येक विद्यार्थी को 4+1 अर्थात 5 मिनिट का समय उक्त विषय पर बोलने के लिए दिया जायेगा। प्रतिभागी हिन्दी अथवा अंग्रेजी विषय में अपने विचार व्यक्त कर सकते है।
4 अक्टूबर को वन विहार में महाविद्यालयीन वाद विवाद प्रतियोगिता आयोजित होगी, जिसमें प्रत्येक प्रतिभागी हिन्दी अथवा अंग्रेजी में अपने विचार व्यक्त कर सकते है एवं प्रत्येक प्रतिभागी को अपने विचार व्यक्त करने के लिये 4+1 इस प्रकार कुल 05 मिनट का समय प्रदान किया जायेगा। दोपहर 3:00 बजे से जागरूकता के लिये सृजनात्मकता प्रतियोगिता आयोजित की गई है। इस प्रतियोगिता में महाविद्यालयों के छात्र तथा छात्राओं को अपनी कला की अभिव्यक्ति के लिये कार्यशाला आयोजित की जा रही है। इस प्रतियोगिता में अधिकतम 50 प्रतिभागियों को प्रथम आओ-प्रथम पाओ के सिद्धांत पर प्रविष्टि दी जायेगी। प्रत्येक प्रतिभागी को एक मग एवं एक टी-शर्ट वन विहार प्रबंधन द्वारा उपलब्ध कराई जायेगी।
सायं 4:00 बजे से बन बिहार स्थित विहार वीथिका महाविद्यालयीन विद्यार्थियों के लिये संवाद कार्यक्रम आयोजित किया गया है। इस संवाद कार्यक्रम में विद्यार्थियों को प्रदेश स्तर के वन्यप्राणी विशेषज्ञों के साथ संवाद करने का अवसर मिलेगा जिसका उद्देश्य प्रतिभागियों का ज्ञान-वर्धन होगा।
5 अक्टूबर को वन विहार में मेहंदी प्रतियोगिता सभी आयु वर्ग के लिये आयोजित की गई है। इस प्रतियोगिता में हथेली पर मेहंदी प्रतियोगिता के दौरान 1 घण्टे की समयावधि में मेहंदी से वन्यप्राणी का चित्र बनाना होगा। प्रतिभागी अपना पंजीयन विद्यालय के माध्यम से अथवा सीधे दिनांक 28.09.23 तक कार्यालय संचालक वन विहार में करा सकते है। विद्यालयों एवं महाविद्यालयों के शिक्षकों के लिये वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन भी वन विहार में किया जायेगा। इस प्रतियोगिता में प्रत्येक शिक्षक को 4+1 प्रकार कुल 25 मिनट का समय प्रदान किया जायेगा। इच्छुक शिक्षक दिनांक 28.09.2023 तक अपना पंजीयन संचालक बन बिहार के कार्यालय अथवा डब्लू डब्लू एफ के कार्यालय में भी करा सकते हैं।
पॉम पेंटिंग प्रतियोगिता सभी आयु वर्ग के लिये दोपहर 12.30 बजे से आयोजित है। इस प्रतियोगिता में 1 घण्टे की समयावधि में हथेली पर वन्यप्राणी का चित्र बनाना होगा। प्रतियोगिता के दौरान प्रतिभागी अपना पंजीयन विद्यालय/महाविद्यालय के माध्यम से अथवा सीधे दिनांक 28.09:23 तक कार्यालय संचालक वन विहार में करा सकते है। इस प्रतियोगिता में अधिकतम 100 प्रतिभागियों को प्रथम आए-प्रथम पाएं" के सिद्धांत पर प्रविष्टि दी जावेगी।
6 अक्टूबर को प्रात 11:30 से 2:00 बजे तक बन बिहार में स्कूली छात्र छात्राओं एवं अन्य के लिये सृजनात्मकता कार्यशाला का आयोजन किया जायेगा, जिसमें विद्यालयों के प्रतिभागियों द्वारा विषय विशेषज्ञों के अनुसार आयोजकों द्वारा उपलब्ध कराई गई सामग्री से विभिन्न प्रकार की आकृतियाँ तैयार की जावेगी। कार्यशाला में भाग लेने के लिये दिनांक 28.09.23 के पूर्व पंजीयन कराया जाना अनिवार्य होगा।
राज्य स्तरीय वन्यप्राणी सप्ताह के समापन समारोह के अवसर पर 7 अक्टूबर कक्षा तीन तक के छात्र-छात्राओं के लिये वन्य-प्राणी थीम पर आधारित फैन्सी ड्रेस प्रतियोगिता एवं फेस पेंटिंग प्रतियोगिता सभी आयु वर्ग के लिये आयोजित की जायेगी।